चोर का कोई जात-धर्म नहीं होता, थावे मंदिर चोरी कांड पर बोले पप्पू पांडेय..माई के क्रोध से कोई नहीं बचेगा

गोपालगंज के थावे मंदिर चोरी कांड पर कुचायकोट विधायक पप्पू पांडेय का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि चोर का कोई जात-धर्म नहीं होता और मां थावे भवानी के आशीर्वाद से चोरी गया हर सामान बरामद होगा।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 27 Dec 2025 04:26:44 PM IST

bihar

मेडिकल कॉलेज को लेकर बड़ा ऐलान - फ़ोटो REPORTER

GOPALGANJ: गोपालगंज के प्रसिद्ध थावे वाली मंदिर में हुए चोरी कांड को लेकर कुचायकोट विधायक अमरेंद्र कुमार पांडे उर्फ पप्पू पांडेय ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि चोर का कोई जाति और धर्म नहीं होता। माई के क्रोध से कोई नहीं बचेगा। विधायक ने साफ शब्दों में कह दिया है कि इस कांड में शामिल सभी चोरों की गिरफ्तारी होगी और मां थावे भवानी का मुकुट, हार समेत चोरी गया हर सामान बरामद किया जाएगा।


कुचायकोट विधायक अमरेंद्र कुमार पांडे उर्फ पप्पू पांडे ने कहा कि थावे मंदिर चोरी मामले में कोई भी अपराधी कानून से नहीं बचेगा। उन्होंने कहा कि इस कांड में शामिल हर एक व्यक्ति को पुलिस पकड़ेगी और चोरी की गई एक-एक वस्तु की बरामदगी सुनिश्चित होगी। विधायक ने भावुक अंदाज में कहा कि “यह सब मां थावे भवानी की कृपा है। जो भी इस चोरी में शामिल है, वह चाहे कहीं भी छिपा हो, कोई भी बच नहीं पाएगा। 


मां के दरबार में अपराध करने वाला कभी सुरक्षित नहीं रह सकता।” उन्होंने यह भी कहा कि “अगर कोई व्यक्ति बीच में भी चोरी के सामान को छिपाने या इधर-उधर करने की कोशिश करेगा, तो वह भी पकड़ में आएगा। एक-एक चीज बरामद होगी, यह मेरा विश्वास ही नहीं, बल्कि सच्चाई है।” 


मेडिकल कॉलेज को लेकर बड़ा ऐलान :- 

 विधायक अमरेंद्र कुमार पांडे ने इस दौरान एक और अहम मुद्दे पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि थावे मैया के नाम पर चेनाब में मेडिकल कॉलेज बनाने की दिशा में भी काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि “अगर चेनाब में मेडिकल कॉलेज बनेगा तो इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि इलाज के लिए आने वाले लोग मां थावे भवानी का दर्शन भी कर सकेंगे। लोग यहां इलाज कराकर मां के दरबार में अपनी गुहार लगाएंगे।”


विधायक ने विश्वास जताते हुए कहा कि “यह मां की कृपा है कि यहां इलाज कराने वाले 99 प्रतिशत लोग स्वस्थ होकर लौटेंगे। मेडिकल कॉलेज अगर इधर-उधर बनेगा तो वह लाभ नहीं मिलेगा, जो चेनाब में बनने से मिलेगा।” थावे मंदिर चोरी कांड को लेकर विधायक के इस बयान के बाद साफ है कि राजनीतिक स्तर पर भी इस मामले को लेकर गंभीरता बनी हुई है। अब सबकी नजर पुलिस की अगली कार्रवाई और चोरी गए आभूषणों की पूर्ण बरामदगी पर टिकी हुई है।

REPORT: NAMO NARAYAN MISHRA/ GOPALGANJ