BIHAR CRIME : नशे में धुत बेटे ने पिता पर किया हमला, चाकू छीनकर पिता ने कर दी बेटे की हत्या BIHAR STET EXAM : जानिए बिहार STET एग्जाम का पैटर्न, 5 घंटे में पूछे जाएंगे 300 सवाल; गलत जवाब पर भी नहीं कटेंगे जवाब Asia Cup 2025: सूर्या की कप्तानी में आज दिखेगा भारत का दम-खम, इस एप पर देखें इंडिया और UAE का लाइव मुकाबला Bihar Government Scheme: सावधान ! महिला रोजगार योजना के नाम पर हो रहा बड़ा खेल, आपको भी आ रहा ऐसा लिंक तो ठहर जाए Bihar Train News: बिहार के स्टेशनों को मिली बड़ी राहत, रेलवे ने कई प्रमुख ट्रेनों के ठहराव को दी मंजूरी टी सी एच एदुसर्व 16 सितम्बर से नया बैच शुरू, 100% फीस माफी की सुविधा Bihar News: फ्री फायर गेम खेल रहा किशोर को अपराधियों ने मारी गोली, पुलिस कर रही छापेमारी Bihar News: डीईओ साहब....संग्रामपुर ही नहीं तुरकौलिया ब्लॉक के 20 स्कूलों में भी बिना काम के 1 करोड़ की हुई निकासी ! प्रधानाध्यापक ही भ्रष्ट सिस्टम की खोल रहे पोल, जांच करायेंगे ? IAS Transfer: बिहार में कई IAS अधिकारियों का तबादला, हटाए गए उत्पाद आयुक्त; देखें पूरी लिस्ट Nepal political crisis: नेपाल में हिंसा के बाद बिहार सीमा पर हाई अलर्ट, SSB और पुलिस की चौकसी बढ़ी
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 26 Jul 2025 08:48:42 AM IST
गोपालगंज में एनकाउंटर - फ़ोटो Google
Bihar Police Encounter: बिहार में एक और पुलिस एनकाउंटर हुआ है. गोपालगंज में हुई इस मुठभेड़ में बिहार के मोस्ट वांटेड अपराधियों में से शामिल अजय नट को गोली लगी है. अपराधियों और पुलिस के बीच शुक्रवार मुठभेड़ ही जिसमें कुख्यात अजय नाट घायल हो गया. यह घटना गोपालगंज के मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना ढाला के पास उस वक्त हुई, जब पुलिस अजय नट को हथियार बरामदगी के लिए लेकर जा रही थी। अजय नट को हाल ही में गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार किया गया था।
क्या है पूरी घटना?
गोपालगंज के एसपी अवधेश दीक्षित के मुताबिक, अजय नट को गोरखपुर से गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए गोपालगंज लाया गया था। पूछताछ के दौरान उसने गोपालगंज, सिवान और छपरा में हुई कई लूट की घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार की। उसने यह भी खुलासा किया कि कुछ हथियार उसने मीरगंज इलाके में छिपाकर रखे हैं।
पुलिस उसे जब शुक्रवार को हथियार बरामद करने के लिए जिगना ढाला लेकर जा रही थी, तभी उसने मौके का फायदा उठाकर भागने की कोशिश की। एसपी ने बताया कि उसने छिपाकर रखे एक हथियार से पुलिस पर फायरिंग भी की। जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में दो राउंड फायर किए, जिसमें से दो गोलियां उसके दाहिने पैर में लगीं हैं.
घायल अपराधी अस्पताल में भर्ती
घायल होने के बाद पुलिस ने अजय नट को सदर अस्पताल गोपालगंज में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि उसकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर है।
पुलिस ने क्या कहा?
एसपी अवधेश दीक्षित ने प्रेस को बताया कि अजय नट एक कुख्यात अपराधी है, जिस पर ₹25,000 का इनाम घोषित था। यह गोपालगंज, छपरा, और सिवान के कई थानों में लूट, डकैती और हथियारों से जुड़े कई संगीन मामलों में वांछित है। इसकी गिरफ्तारी हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है। हथियार बरामदगी के दौरान इसने हमला कर भागने की कोशिश की, जिसका पुलिस ने जवाब दिया.
गोपालगंज के एसपी ने ये भी बताया कि अजय नट के गिरोह में 5-6 अन्य सदस्य भी शामिल हैं, जिनकी तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस को घटनास्थल से एक देशी कट्टा और अजय नट द्वारा फायरिंग के सबूत मिले हैं. घटनास्थल की फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है.
अजय नट का आपराधिक इतिहास
पुलिस ने बताया है कि अजय नट छपरा के दाउदपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. उस पर कई मामले दर्ज है, जिसमें संगठित लूट, आर्म्स एक्ट, हत्या के प्रयास जैसे आरोप लगे है। अजय नट के खिलाफ थावे, नगर थाना, बैकुंठपुर, छपरा सदर थानों में केस दर्ज है. पुलिस फिलहाल अजय नट के अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. एसपी ने बताया है कि अजय नट गिरोह के नेटवर्क को तोड़ने की रणनीति पर काम किया जा रहा है। उससे पूछताछ भी की गई है ताकि गैंग के ठिकानों का पता चल सके.
रिपोर्ट: नमो नारायण मिश्रा