बड़हरा में राजद प्रत्याशी रामबाबू सिंह का जनसंपर्क अभियान, अग्निकांड पीड़ितों से भी मिले चकाई से मंत्री सुमित कुमार सिंह ने किया नामांकन, पहली बार JDU के सिंबल पर लड़ रहे चुनाव, सुशासन को आगे बढ़ाने का लिया संकल्प Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बेतिया में EC की सख्ती, दो जगहों से इतने लाख जब्त Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बेतिया में EC की सख्ती, दो जगहों से इतने लाख जब्त Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की बड़ी घोषणा, वोटिंग के लिए वोटर्स को मिलेगी यह सुविधा Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की बड़ी घोषणा, वोटिंग के लिए वोटर्स को मिलेगी यह सुविधा Bihar Assembly Elections 2025 : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 21 अक्टूबर से करेंगे चुनावी रैलियों की शुरुआत, मीनापुर और कांटी में सभाएं Bihar Election 2025: नामांकन के बाद भरी सभा में फूट-फूटकर रोए गोपाल मंडल, सीएम नीतीश कुमार के बारे में क्या बोले? Bihar Election 2025: नामांकन के बाद भरी सभा में फूट-फूटकर रोए गोपाल मंडल, सीएम नीतीश कुमार के बारे में क्या बोले? Success Story: पिता के निधन के बाद भी नहीं टूटा हौसला, दिव्या तंवर पहले बनीं IPS, फिर बन गईं IAS अधिकारी; जानिए सफलता की कहानी
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 21 Aug 2025 06:46:27 PM IST
जांच में जुटी पुलिस - फ़ोटो SOCIAL MEDIA
GOPALGANJ:गोपालगंज जिले के मीरगंज में आयोजित महावीरी अखाड़ा उत्सव में इस बार परंपरा और धार्मिक आस्था के नाम पर जमकर अश्लीलता परोसी गई। प्रशासन की रोक के बावजूद बार-बालाओं ने भोजपुरी के अश्लील गीतों पर जमकर ठुमके लगाये। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि अखाड़ा कार्यक्रम के लिए बने स्टेज को रंग-बिरंगी लाइटों और लाउडस्पीकरों से सजाया गया है। वहीं स्टेज पर नर्तकियां लोगों के मनोरंजन के लिए अश्लील गानों पर नाचती दिख रही हैं। यह दृश्य देखकर हर कोई हैरान है कि जहां इस अखाड़े में लाठी-डंडे का करतब दिखाने और हनुमान प्रतिमा को नगर भ्रमण कराने की परंपरा रही है, वहां कुछ लोगों ने इसे मनोरंजन और अश्लीलता का मंच बनाकर रख दिया है।
मामला गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि बुधवार को अहले सुबह महावीरी अखाड़ा का जुलूस निकाला गया था। परंपरागत तौर पर इस जुलूस का मकसद धार्मिक आस्था और शौर्य प्रदर्शन रहा है, लेकिन इस बार आयोजकों ने सारी मर्यादा तोड़कर रख दी। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, पुलिस और प्रशासन की टीम हरकत में आ गई।
हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि वायरल वीडियो पुलिस के पास प्राप्त हो चुका है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है और यदि इसमें किसी की संलिप्तता पाई जाती है, तो दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल यह घटना जिलेभर में चर्चा का विषय बनी हुई है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि धार्मिक आयोजनों में अश्लीलता का तड़का लगाकर समाज के कुछ लोग न केवल परंपरा से खिलवाड़ कर रहे हैं, बल्कि धार्मिक आस्था को भी ठेस पहुंचा रहे हैं। वहीं प्रशासन का कहना है कि इस तरह की घटनाओं पर सख्ती से रोक लगाई जाएगी और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
महावीरी अखाड़ा में अश्लीलता: प्रशासन की रोक के बावजूद बार बालाओं से वल्गर गीतों पर डांस कराया गया। पुलिस को वीडियो प्राप्त हो चुका है। हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और यदि किसी की संलिप्तता पाई जाती है तो दोषियों के खिलाफ एफआईआर… pic.twitter.com/Tc78cEzObd
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) August 21, 2025