बढ़ती ठंड के कारण गोपालगंज में 26 से 28 दिसंबर तक स्कूल बंद, जिला प्रशासन का निर्देश

गोपालगंज में बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने 26 से 28 दिसंबर तक सभी सरकारी और निजी स्कूल, प्री-स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने का आदेश जारी किया है। कक्षा 9वीं से ऊपर की कक्षाओं को समय-सीमा में छूट दी गई है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 25 Dec 2025 09:12:09 PM IST

bihar

ठंड का कहर जारी - फ़ोटो social media

GOPALGANJ: गोपालगंज जिले में लगातार बढ़ रही कपकपाती ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया। बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए 26 दिसंबर से 28 दिसंबर तक गोपालगंज के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है। इस आदेश के दायरे में प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र भी शामिल हैं। 


हालांकि प्रशासन ने उच्च कक्षाओं को लेकर आंशिक छूट दी है। आदेश के मुताबिक कक्षा 9वीं और उससे ऊपर की कक्षाएं अब सुबह 10:00 बजे से पहले और शाम 4:30 बजे के बाद संचालित नहीं होंगी। यानी इन कक्षाओं की पढ़ाई केवल निर्धारित समय-सीमा के भीतर ही कराई जाएगी। वहीं राहत की बात यह है कि प्री-बोर्ड, बोर्ड परीक्षा और उनसे संबंधित विशेष कक्षाएं इस आदेश से पूरी तरह मुक्त रखी गई हैं। इन परीक्षाओं और विशेष कक्षाओं का संचालन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेगा। 


इस संबंध में प्रभारी जिलाधिकारी निशांत कुमार विवेक ने आदेश जारी करते हुए स्पष्ट कहा है कि बच्चों के स्वास्थ्य के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया है कि आदेश के अनुरूप शैक्षणिक गतिविधियों का समय पुनर्निर्धारित करें और नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें। गौरतलब है कि गोपालगंज जिले में इन दिनों सुबह और शाम के समय घना कोहरा और अत्यधिक ठंड पड़ रही है, जिससे छोटे बच्चों के बीमार पड़ने का खतरा बढ़ गया है। इसी को देखते हुए प्रशासन ने यह एहतियाती कदम उठाया है। जिला प्रशासन ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे बच्चों को ठंड से बचाने के लिए आवश्यक सावधानियां बरतें और प्रशासन के निर्देशों का सहयोग करें।