1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 28 Dec 2025 07:34:24 PM IST
ठंड का कहर जारी - फ़ोटो REPORTER
GOPALGANJ : गोपालगंज से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां जिले में लगातार बढ़ रही भीषण ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने छात्रों के हित में बड़ा फैसला लिया है। ठंड के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियों पर अस्थायी रोक लगाने का आदेश जारी किया गया है।
दरअसल, गोपालगंज जिले में तापमान में लगातार गिरावट और सुबह-शाम कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। इसी कड़ी में 29 दिसंबर से 31 दिसंबर तक जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में पढ़ाई पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया है। इस आदेश के दायरे में प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र भी शामिल किए गए हैं, जहां इन तीन दिनों तक किसी भी प्रकार की शैक्षणिक गतिविधि नहीं होगी।
हालांकि, प्रशासन ने उच्च कक्षाओं को लेकर आंशिक छूट दी है। आदेश के अनुसार - कक्षा 9वीं और उससे ऊपर की कक्षाएं, सुबह 10:00 बजे से पहले और शाम 4:30 बजे के बाद संचालित नहीं होंगी। यानी इन कक्षाओं का संचालन निर्धारित समय-सीमा के भीतर ही किया जाएगा। परीक्षाओं को लेकर राहत छात्रों और अभिभावकों के लिए राहत की बात यह है कि प्री-बोर्ड परीक्षा, बोर्ड परीक्षा, और उनसे संबंधित विशेष कक्षाएं। इस आदेश से पूरी तरह मुक्त रखी गई हैं।
इन परीक्षाओं और विशेष कक्षाओं का संचालन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेगा। प्रशासन का निर्देश जिला प्रशासन ने सभी विद्यालय प्रबंधन को स्पष्ट निर्देश दिया है कि वे आदेश का सख्ती से पालन करें और शैक्षणिक गतिविधियों के समय का पुनर्निर्धारण करें। इस संबंध में आदेश प्रभारी जिलाधिकारी निशांत कुमार विवेक द्वारा जारी किया गया है। जिला प्रशासन का यह फैसला बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। ठंड के इस प्रकोप में प्रशासन की अपील है कि अभिभावक भी सतर्क रहें और बच्चों को अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने दें।
REPORT: NAMO NARAYAN MISHRA/ GOPALGANJ
