1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 02 Dec 2025 10:21:40 PM IST
इलाके में सनसनी - फ़ोटो REPORTER
GOPALGANJ: गोपालगंज से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। मीरगंज थाना क्षेत्र में आशीर्वाद माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कर्मचारी अमन कुमार ने अपने किराए के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही मीरगंज थानाध्यक्ष दुर्गानंद मिश्रा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे कमरे की बारीकी से जांच कराई।
FSL टीम भी तुरंत बुलाकर घटनास्थल पर वैज्ञानिक तरीके से सैंपल कलेक्ट किए गए। इसके बाद शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल, गोपालगंज पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना को गंभीरता से लेते हुए हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता स्वयं मौके पर पहुंचे और FSL टीम के साथ पूरे मामले का निरीक्षण किया।
एसडीपीओ ने बताया कि शुरुआती जांच में मोबाइल में मिले व्हाट्सएप चैट और मैसेज के आधार पर यह मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस अभी सभी संभावित बिंदुओं पर गहराई से अनुसंधान कर रही है। मृतक की पहचान अनिल कुमार, पिता मुन्नीलाल शाह, निवासी फतवा नवादा, मोतिहारी के रूप में की गई है।
पुलिस के अनुसार, आत्महत्या के पीछे के वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट और डिजिटल सबूतों की जांच के बाद क्लियर होगा। हथवा एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि मामले में किसी भी तरह की लापरवाही या संदेह को ध्यान में रखते हुए हर पहलू की जांच की जा रही है।
REPORT: NAMO NARAYAN MISHRA/ GOPALGANJ