बड़हरा में राजद प्रत्याशी रामबाबू सिंह का जनसंपर्क अभियान, अग्निकांड पीड़ितों से भी मिले चकाई से मंत्री सुमित कुमार सिंह ने किया नामांकन, पहली बार JDU के सिंबल पर लड़ रहे चुनाव, सुशासन को आगे बढ़ाने का लिया संकल्प Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बेतिया में EC की सख्ती, दो जगहों से इतने लाख जब्त Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बेतिया में EC की सख्ती, दो जगहों से इतने लाख जब्त Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की बड़ी घोषणा, वोटिंग के लिए वोटर्स को मिलेगी यह सुविधा Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की बड़ी घोषणा, वोटिंग के लिए वोटर्स को मिलेगी यह सुविधा Bihar Assembly Elections 2025 : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 21 अक्टूबर से करेंगे चुनावी रैलियों की शुरुआत, मीनापुर और कांटी में सभाएं Bihar Election 2025: नामांकन के बाद भरी सभा में फूट-फूटकर रोए गोपाल मंडल, सीएम नीतीश कुमार के बारे में क्या बोले? Bihar Election 2025: नामांकन के बाद भरी सभा में फूट-फूटकर रोए गोपाल मंडल, सीएम नीतीश कुमार के बारे में क्या बोले? Success Story: पिता के निधन के बाद भी नहीं टूटा हौसला, दिव्या तंवर पहले बनीं IPS, फिर बन गईं IAS अधिकारी; जानिए सफलता की कहानी
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 23 Aug 2025 04:01:37 PM IST
महावीरी जुलूस में अश्लीलता - फ़ोटो SOCIAL MEDIA
GOPALGANJ: गोपालगंज के हथुआ में निकाले गये महावीरी जुलूस के दौरान अश्लीलता का नजारा देखने को मिला। जुलूस के साथ चल रही डीजे ट्रॉली पर नर्तकियों ने भड़काऊ डांस किया, जिसे देखने के लिए सड़क के दोनों किनारों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कानफाड़ू संगीत और अश्लील गीतों पर नर्तकियों के ठुमकों को कई लोग मोबाइल कैमरों में कैद करते नजर आए।
इस दौरान हथुआ नगर पंचायत की निर्वाचित अध्यक्ष प्रतिनिधि और जिला पार्षद राम दर्शन प्रसाद उर्फ मुन्ना किन्नर भी मंच पर मौजूद रहीं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में वे मंच से बार-बार नोटों की बारिश करती दिख रही हैं। बताया जा रहा है कि यह कार्यक्रम बरवां मैदान में आयोजित महावीरी जुलूस का हिस्सा था। वीडियो वायरल होते ही इलाके में चर्चाओं का माहौल बन गया है।
गोपालगंज में महावीरी जुलूस के दौरान नर्तकियों ने डीजे ट्रॉली पर अश्लील डांस किया। जिस रास्ते से यह जुलूस निकला वहां लेडी डांसर को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कानफाड़ू लाउडस्पीकर पर नर्तकियों ने जमकर ठुमके लगाये। वही मुन्ना किन्नर मंच से नोटों की बारिश करते नजर आई। बार बालाओं के डांस को लोग अपने-अपने कैमरे में कैद करते नजर आ रहे थे। डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है।
वही हथुआ नगर पंचायत की निर्वाचित अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं जिला पार्षद राम दर्शन प्रसाद उर्फ़ मुन्ना किन्नर का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो हथुआ नगर पंचायत क्षेत्र के बरवां मैदान का है, जहां महावीरी जुलूस का आयोजन किया गया था। वीडियो में मुन्ना किन्नर बार-बार मंच से नोटों की बारिश करते हुए नजर आ रही हैं।
यह दृश्य अब सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। बता दें कि मुन्ना किन्नर का नाम हथुआ की राजनीति में नया नहीं है। वह पहले भी कई बार सुर्खियों में रह चुकी हैं। खास बात यह है कि उन्होंने हथुआ विधानसभा क्षेत्र 104 से लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के टिकट पर चुनाव भी लड़ा था। अब इस वायरल वीडियो के सामने आने के बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। जुलूस में नोटों की बारिश को लेकर कोई इसे दिखावे की राजनीति बता रहा है, तो कोई इसे परंपरा से जोड़कर देख रहा है। फिलहाल, यह वीडियो हथुआ और आसपास के क्षेत्रों में चर्चा का प्रमुख विषय बना हुआ है और लोग लगातार इसे सोशल मीडिया पर देख और साझा कर रहे हैं।
गोपालगंज में महावीरी जुलूस के दौरान अश्लील डांस का मामला सामने आया। प्रशासन द्वारा पहले ही सख्त रोक लगाने के बावजूद आयोजकों ने नियमों की अनदेखी की। कई स्थानों पर देर रात तक डीजे और डांस कार्यक्रम चलते रहे।#Gopalganj #MahaveerJulus #ObsceneDance #Administration #Bihar… pic.twitter.com/NQLYbaSw9L
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) August 23, 2025