BIHAR: विदेश में नौकरी के नाम पर बड़ी ठगी का खुलासा, 349 पासपोर्ट के साथ आरोपी गिरफ्तार

गोपालगंज में विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर सैकड़ों युवकों से ठगी करने वाले शातिर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 349 पासपोर्ट और अहम दस्तावेज बरामद किया गया है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 07 Jan 2026 03:17:15 PM IST

bihar

पुलिस की बड़ी कार्रवाई - फ़ोटो REPORTER

GOPALGANJ: गोपालगंज में ठगी के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है, जहां विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर सैकड़ों बेरोजगार युवकों को ठगने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 349 से ज्यादा पासपोर्ट, मोबाइल फोन और अहम दस्तावेज बरामद किए गए हैं। आशंका जताई जा रही है कि यह ठगी का एक संगठित और बड़ा नेटवर्क हो सकता है, जिसकी जड़ें दूर–दूर तक फैली हुई हैं। 


पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जो विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर युवकों को अपने जाल में फंसाता था। गुप्त सूचना के आधार पर हथुआ थाना क्षेत्र के मठिया गांव में छापेमारी की गई, जहां से पुलिस ने आरोपी गुड्डू कुमार को गिरफ्तार किया। छापेमारी का नेतृत्व थानाध्यक्ष शोएब आलम ने किया। पुलिस के अनुसार, आरोपी बेरोजगार युवकों को विदेश भेजने और अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा देता था। भरोसा जीतने के बाद वह युवकों के पासपोर्ट, मोबाइल फोन, सीवी और अन्य जरूरी दस्तावेज अपने पास रख लेता था। 


छापेमारी के दौरान आरोपी के घर से लगभग 349 पासपोर्ट, कई मोबाइल फोन और दर्जनों सीवी बरामद किए गए हैं। इतनी बड़ी संख्या में पासपोर्ट मिलने के बाद पुलिस भी हैरान है। हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि “हमें सूचना मिली थी कि हथुआ थाना क्षेत्र के मठिया गांव में एक व्यक्ति विदेश भेजने के नाम पर लोगों के पासपोर्ट अपने पास रखता है और फर्जी तरीके से विदेश भेजने का झांसा देता है। सूचना के सत्यापन के बाद हथुआ थानाध्यक्ष शोएब आलम द्वारा कार्रवाई की गई, जिसमें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से सैकड़ों पासपोर्ट और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है।” 


पुलिस का मानना है कि यह मामला सिर्फ एक व्यक्ति तक सीमित नहीं हो सकता। पूछताछ के दौरान कई अहम सुराग हाथ लगने की संभावना है, जिससे ठगी के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हो सकता है। हालांकि पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ पूर्व में कोई आपराधिक इतिहास दर्ज नहीं है, लेकिन इतनी बड़ी संख्या में पासपोर्ट बरामद होना कई गंभीर सवाल खड़े करता है। पुलिस प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि विदेश जाने के लिए केवल रजिस्टर्ड और अधिकृत एजेंट से ही संपर्क करें किसी के झांसे में आकर अपने मूल दस्तावेज किसी अनजान व्यक्ति को न दें किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना दें। फिलहाल आरोपी पुलिस हिरासत में है और उससे गहन पूछताछ जारी है। आने वाले दिनों में इस मामले में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है।

REPORT: NAMO NARAYAN MISHRA/ GOPALGANJ