ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार के कारोबारी की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों ने पुलिस पर पिटाई के लगाए आरोप Bihar Politics: ‘भारत में ऐसे लोगों की जरूरत नहीं, इन्हें इस्लामिक देश भेजो’, मदनी और रेवंत रेड्डी के विवादित बयान पर भड़के गिरिराज सिंह Bihar Politics: ‘भारत में ऐसे लोगों की जरूरत नहीं, इन्हें इस्लामिक देश भेजो’, मदनी और रेवंत रेड्डी के विवादित बयान पर भड़के गिरिराज सिंह Bihar crime incident : युवक की पीट-पीटकर हत्या, लूटपाट और बाइक टक्कर विवाद में दिया घटना को अंजाम; पुलिस जांच शुरू BIHAR: अवैध वसूली का पैसा बांटने को लेकर पुलिस कर्मियों के बीच हुआ विवाद, कहा..एक बात जान लो..हम दारोगा हैं और तू होमगार्ड हो Patna News: पटना में चलती कार में अचानक लगी भीषण आग, बाल–बाल बची डॉक्टर की जान Patna News: पटना में चलती कार में अचानक लगी भीषण आग, बाल–बाल बची डॉक्टर की जान Train News: पटना साहिब स्टेशन पर रूकेंगी यह 19 जोड़ी ट्रेनें, गुरू गोविंद सिंह के 359वें प्रकाश पर्व को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला Train News: पटना साहिब स्टेशन पर रूकेंगी यह 19 जोड़ी ट्रेनें, गुरू गोविंद सिंह के 359वें प्रकाश पर्व को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला Bihar News: शेखपुरा माल गोदाम से 1 अगस्त 2022 से ही स्टोन चिप्स का लदान बंद...रेलवे पहले ही E.E.को भेज चुका है पत्र, अब RCD अभिंयता प्रमुख ने एक साल की मांगी है जानकारी

Bihar News: नवरात्रि खत्म होते ही 60 लाख की मछली खा गए बिहार के इस जिले के लोग, कीमत दोगुनी चढ़ी

Bihar News: नवरात्रि के समापन के साथ ही बिहार से एक चौंकाने वाला मामला समने आया है, जहां नवरात्रि का पर्व समाप्त होते ही मछली बाजार में ग्राहकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। वहीं, रिकॉर्ड तोड़ नॉनवेज खाने की खबर भी सामने आ रही है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 04 Oct 2025 01:59:02 PM IST

Bihar News

बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE

Bihar News: नवरात्रि के समापन के साथ ही बिहार से एक चौंकाने वाला मामला समने आया है, जहां नवरात्रि का पर्व समाप्त होते ही मछली बाजार में ग्राहकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। वहीं, रिकॉर्ड तोड़ नॉनवेज खाने की खबर भी सामने आ रही है। दरअसल, बिहार के गोपालगंज जिले में नवरात्रि का पर्व समाप्त होते ही मछली बाजार में ग्राहकों की भारी भीड़ देखने को मिली। नौ दिनों तक उपवास और धार्मिक प्रतिबंधों के कारण मांसाहार पर रोक रहती है, लेकिन जैसे ही नवरात्रि खत्म हुई, मांसाहार के शौकीनों ने मछली बाजार का रुख किया। अचानक बढ़ी मांग ने बाजार को गुलजार कर दिया है, हालांकि मछली की कीमतें भी अब तेजी से बढ़ गई हैं।


नवरात्रि के दौरान अधिकतर लोग मांसाहार से परहेज करते हैं, जिसके कारण मछली की बिक्री लगभग बंद हो जाती है। इस अवधि में व्यापारी सीमित स्टॉक रखते हैं ताकि नुकसान से बचा जा सके। लेकिन नवरात्रि खत्म होते ही स्थिति पूरी तरह बदल जाती है। गोपालगंज के प्रमुख मछली बाजारों और मंडियों में सुबह से ही ग्राहकों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं।


नवरात्रि से पहले जो मछली 200 से 250 रुपये प्रति किलो बिक रही थी, वही अब 400 से 500 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है। खासकर रोहू और कतला जैसी लोकप्रिय मछलियों की कीमतों में सबसे ज्यादा वृद्धि हुई है। खुदरा के साथ-साथ थोक बाजारों में भी दाम बढ़ने से इसका असर सीधे ग्राहकों पर पड़ रहा है।


रोहू मछली: पहले 200–250 रुपये, अब 300–350 रुपये प्रति किलो

कतला मछली: अब 400–450 रुपये प्रति किलो

झींगा/टेंगड़ा/पटेंया: 1000–1500 रुपये प्रति किलो

छोटी मछलियां: 200–250 रुपये प्रति किलो से कम नहीं


मछली विक्रेताओं का कहना है कि वे नवरात्रि के बाद इस भीड़ का बेसब्री से इंतजार करते हैं। एक स्थानीय विक्रेता ने बताया कि नवरात्रि में कारोबार पूरी तरह ठप रहता है, लेकिन अब मांग इतनी बढ़ गई है कि उन्हें बाहर से भी मछली मंगवानी पड़ रही है। इस वजह से कीमतों में बढ़ोतरी स्वाभाविक है, लेकिन अच्छी बिक्री देखकर उनके चेहरे खिल उठे हैं। मछली विक्रेता ने बताया कि नवरात्रि में धंधा मंदा रहता है लेकिन अब जबरदस्त बिक्री हो रही है। बाहर से भी मछली मंगवानी पड़ रही है, इसलिए कीमतों में थोड़ा इजाफा हुआ है।


ग्राहक मानते हैं कि नवरात्रि के बाद मांसाहार की शुरुआत मछली से करना परंपरा का हिस्सा है। एक ग्राहक ने कहा कि भले ही कीमतें बढ़ गई हों, लेकिन त्योहार के बाद मछली खाने का आनंद अलग ही होता है। यही वजह है कि बढ़े दाम के बावजूद लोग बड़ी मात्रा में मछली खरीद रहे हैं।


स्थानीय दुकानदारों के अनुसार, गोपालगंज में नवरात्रि खत्म होने के बाद अब तक करीब 25 क्विंटल (60 लाख रुपये से अधिक कीमत की) मछली की खपत हो चुकी है। मछली कारोबारी रवि कुमार का कहना है कि अचानक बढ़ी मांग के कारण आपूर्ति कम पड़ रही है, जिसकी वजह से दाम और चढ़ गए हैं।मछली कारोबारी का कहना है कि जिले के बाजार में नवरात्रि के बाद अभी तक करीब 60 लाख के 25 क्विंटल मछली की खपत हुई है। मांग में अप्रत्याशित वृद्धि के कारण आपूर्ति कम हो रही है, जिससे कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। 


नवरात्रि समाप्त होते ही गोपालगंज का मछली बाजार फिर से गुलजार हो उठा है। व्यापारियों का कहना है कि मांग में यह उछाल उनके लिए किसी उत्सव से कम नहीं है। हालांकि, ग्राहकों को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है, लेकिन परंपरा और स्वाद के आगे कीमतों की परवाह कम हो जाती है।