1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 19 Apr 2025 02:11:41 PM IST
- फ़ोटो reporter
Bihar News: गोपालगंज में एक शादी की खुशियां देखते ही देखते मातम में बदल गई। यहां शादी से ठीक एक दिन पहले दुल्हन के पिता की दर्दनाक मौत हो गई। शादी से एक दिन पहले इस घटना ने पूरे परिवार को हिलाकर रख दिया है। घर में चल रहीं शादी की तैयारियां धरी की धरी रह गईं।
दरअसल, भोरे बाजार में शनिवार सुबह आई आंधी में पेड़ गिरने से एक अधेड़ की मौत हो गई। वहीं उसका दामाद गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।
बताया जाता है कि भोरे थाना क्षेत्र के सिसई गांव निवासी सत्यदेव बरनवाल की पुत्री अनु की बारात 20 अप्रैल दिन रविवार यानि कल को आने वाली थी। बारातियों के खाने के लिए की सब्जी खरीदने सत्यदेव बरनवाल अपने दामाद दीपक बरनवाल के साथ भोरे बाजार आए हुए थे।
दोनों ससुर-दामाद भोरे सब्जी मंडी में सब्जी खरीद रहे थे, तभी तेज आंधी मौत बनकर आई और एक विशालकाय पेड़ की डाली सब्जी खरीद रहे ससुर और दामाद के शरीर पर गिर गई। जिससे सत्यदेव बरनवाल की मौत हो गई, वहीं दामाद दीपक गंभीर रूप से जख्मी है। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।
रिपोर्ट- नमो नारायण मिश्रा, गोपालगंज