ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: महिला CO की शिकायत लेकर 'मंत्री' के पास पहुंच गए विधायक जी, क्या है मामला...जिसे विभाग के मंत्री ने भी बताया गंभीर,जानें.. Bihar News: बिहार को जल्द मिलेगा चौथा एयरपोर्ट, अंतिम चरण में इस हवाई अड्डे का निर्माण कार्य; इन दो राज्यों के लोगों को भी होगा फायदा Bihar News: बिहार को जल्द मिलेगा चौथा एयरपोर्ट, अंतिम चरण में इस हवाई अड्डे का निर्माण कार्य; इन दो राज्यों के लोगों को भी होगा फायदा Lifestyle : PTM में टीचर से पूछें यह 5 सटीक सवाल, मिनटों में खुल जाएगी लाडले की पोल बिहार में अपराधियों का तांडव जारी, होली खेलने के दौरान युवक को मारी गोली, हालत नाजुक RJD विधायक ने ब्राह्मणों को लेकर क्या कहा? वीडियो फिर हुआ वायरल Bihar News : मामूली डीजे विवाद में युवक की हत्या, मातम में बदली होली की खुशियां Ranchi crime News : रांची में डबल मर्डर से सनसनी, पत्थर से कुचलकर हत्या Bihar Crime News: जब बिहार पुलिस खुद सुरक्षित नहीं है, तो जनता की सुरक्षा कैसे करेगी? बच्ची के साथ सांप का भी किया दाह संस्कार, झाड़-फूक के चक्कर में गई जान

Bihar News : मामूली डीजे विवाद में युवक की हत्या, मातम में बदली होली की खुशियां

Bihar News : एक मामूली सा विवाद इतना भयावह रूप ले लेगा इस बात का अंदाजा किसी को नहीं था। इस मामले में कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं जबकि बाकी दोषियों की तलाश की जा रही।

Bihar News

15-Mar-2025 05:56 PM

Bihar News : होली का त्योहार जहां रंगों और खुशियों का प्रतीक है, वहीं गोपालगंज में यह मातम में बदल गया। डीजे पर गाना बजाने को लेकर हुए एक मामूली विवाद ने इतना भयानक रूप ले लिया कि एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को धर दबोचा और हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया।  


बताते चलें कि यह दुखद वाकया गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र के नवादा खास गांव में शुक्रवार देर शाम का है। होली के दिन डीजे पर गाना बजाने को लेकर दो पक्षों में बहस शुरू हुई, जो देखते ही देखते खूनी खेल में बदल गई। विवाद के दौरान राम कुमार मांझी नाम के युवक पर चाकू से हमला किया गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी और होली की खुशियां मातम में बदल गईं।


इस घटना की सूचना मिलते ही गोपालगंज पुलिस हरकत में आई। सदर एसडीपीओ प्रांजल के नेतृत्व में टीम ने तुरंत जांच शुरू की और कुछ ही घंटों में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान रंजन कुमार, सुजीत कुमार, बिट्टू कुमार और प्रकाश कुमार के रूप में हुई है। प्रेस वार्ता में एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि इन आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। उनके निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया गया है।  


एसडीपीओ ने यह भी बताया कि इस हत्याकांड में कुछ और लोग शामिल हो सकते हैं। बाकी फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी दोषियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जाएगा। पुलिस की इस तेजी से इलाके में कानून के प्रति भरोसा बढ़ा है।  


बड़े दुःख की बात है कि जिस दिन गांव में ढोल-नगाड़ों की गूंज होनी चाहिए थी, वहां चीख-पुकार मच गई। राम कुमार मांझी के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि डीजे पर गाना बजाने जैसी छोटी बात पर इतना बड़ा कांड हो जाएगा, किसी ने सोचा भी नहीं था। यह घटना एक बार फिर सामाजिक तनाव और हिंसा की बढ़ती प्रवृत्ति पर सवाल उठाती है।