1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Wed, 20 Aug 2025 11:37:40 AM IST
भाई-बहन की मौत - फ़ोटो reporter
Bihar News: गोपालगंज से इस वक्त दर्दनाक खबर सामने आ रही है। नगर थाना क्षेत्र के कररिया पूरब टोला गांव में मंगलवार की शाम एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें पोखरे में डूबने से दो सगे मासूम भाई-बहन की मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है, वहीं पूरे गांव का माहौल गमगीन हो उठा है।
मृत बच्चों की पहचान पांच वर्षीय राजन कुमार और सात वर्षीय शिम्पल कुमारी के रूप में हुई है। दोनों सगे भाई-बहन कररिया पूरब टोला वार्ड संख्या 2 निवासी सिपाही लाल प्रसाद के बच्चे थे। बताया जा रहा है कि दोनों मासूम खेलते-खेलते घर से बाहर निकले और पास के पोखरे की तरफ चले गए। इसी दौरान पैर फिसल जाने से दोनों गहरे पानी में जा गिरे और डूबने लगे।
जब तक लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें बाहर निकाला गया, तब तक दोनों की जान जा चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए और सूचना पुलिस को दी गई। नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया। इस दर्दनाक हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है।
घटना की जानकारी मिलने पर एसडीएम अनिल कुमार ने भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और सरकार की ओर से पीड़ित परिवार को मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही पुलिस अनुसंधान जारी रखे हुए है। फिलहाल इस हादसे ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है। दो मासूमों की असमय मौत से हर किसी की आंखें नम हैं और लोग परिवार के साथ इस दुख की घड़ी में खड़े दिखाई दे रहे हैं।
रिपोर्ट- नमो नारायण मिश्रा, गोपालगंज