ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: बंद बोरे में शव मिलने की अफवाह का वैशाली पुलिस ने किया खुलासा, बोरे से निकला दर्जनों मरा हुआ चूहा BIHAR: कंपाउंडर के बेटे ने नीट में 390 रैंक हासिल कर पिता का सपना किया साकार, पहले प्रयास में मिली सफलता बिहार वैश्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आनंद कुमार बने धार्मिक न्यास पर्षद के सदस्य, वैश्य समाज के लोगों ने दी बधाई ROHTAS: जेल से छूटकर आने के बाद भाई के जख्म का लिया बदला, चलती बस में आरोपी को मारा चाकू ARRAH: समाजसेवी अजय सिंह ने बखोरापुर में मनाया जन्मदिन, खिलाड़ियों और छात्रों को किया सम्मानित डोमिसाइल नीति पर तेजस्वी यादव और आरजेडी की दोहरी सोच बेनकाब: ऋतुराज सिन्हा भाजपा को चाहिए सिर्फ आपका वोट, सीवान में बोले मुकेश सहनी..आपकी तकलीफों से बीजेपी कोई लेना-देना नहीं How to Become Pilot: 12वीं के बाद पायलट बनने का सपना करें पूरा, जानें... कौन सा कोर्स है जरूरी Bihar News: 19 जून को इस जिले में लगेगा रोजगार कैंप, 8वीं पास से लेकर ITI वालों तक के लिए नौकरी Bihar News: शराब मामले में गिरफ्तार महादलित युवक की जेल में मौत, परिजनों का हंगामा

Bihar News: बिहार के थानेदार समेत तीन पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, लापरवाही बरतने पर SP ने नाप दिया

Bihar News: बिहार के गोपालगंज जिले में लापरवाही बरतने पर थानेदार समेत तीन पुलिसकर्मियों को एसपी स्वर्ण प्रभात ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। एसपी ने सभी थानों को सख्त निर्देश दिए हैं।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Mon, 09 Jun 2025 03:52:14 PM IST

Bihar News

प्रतिकात्मक - फ़ोटो google

Bihar News: बिहार के गोपालगंज में थानेदार समेत तीन पुलिसकर्मियों पर निलंबन की गाज गिरी है। केस में लापरवाही बरतने वाले थानेदार समेत तीन पुलिसकर्मियों को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है। एसपी के इस एक्शन से जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।


गोपालगंज एसपी ने मोहम्मदपुर थाना के थानाध्यक्ष राजाराम कुमार, नगर थाना के इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर संग्राम सिंह और पुलिस पदाधिकारी लंकेश कुमार पांडा को निलंबित कर दिया है। जानकारी के अनुसार, सभी पदाधिकारियों पर थाना में जब्त किए गए सामान की सुरक्षा और देखभाल में गंभीर लापरवाही बरतने का आरोप है। इसके साथ ही इन पर कार्य के प्रति अनुशासनहीनता जैसे गंभीर आरोप भी लगाए गए हैं।


जानकारी के अनुसार, मोहम्मदपुर थाना परिसर में जब्त किए गए सामानों की सही ढंग से न तो सूची तैयार की गई थी और न ही उनका सुरक्षित तरीके से भंडारण किया गया था। वहीं नगर थाना के केस आईओ संग्राम सिंह पर भी महत्वपूर्ण केस में लापरवाही बरतने और साक्ष्यों के रखरखाव में चूक करने के आरोप हैं। लंकेश कुमार पांडा पर भी थाने में अपने दायित्वों के निर्वहन में शिथिलता और विभागीय अनुशासन को नजरअंदाज करने के आरोप साबित हुए हैं। 


इन सब बातों को गंभीरता से लेते हुए गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने तत्काल प्रभाव से तीनों पदाधिकारियों को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है। एसपी ने स्पष्ट किया है कि पुलिस महकमे में अनुशासन सर्वोपरि है और किसी भी स्थिति में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि थाने में जब्त सामानों की देखरेख, दस्तावेजी प्रक्रिया और साक्ष्य की सुरक्षा पुलिसिंग का अहम हिस्सा है और इसमें चूक करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई के बाद जिले के अन्य थानों में भी हलचल मच गई है। 


जिले के सभी थानाध्यक्षों और केस आईओ को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने थानों में जब्त सामान की नियमित जांच करें और उसकी पूरी सूची तैयार करें। साथ ही यह सुनिश्चित करें कि सभी दस्तावेज और केस संबंधित साक्ष्य सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से संग्रहित हों। आने वाले दिनों में अन्य थानों में भी निरीक्षण की कार्रवाई की जाएगी और जहां भी लापरवाही या गड़बड़ी पाई जाएगी, वहां पर भी जिम्मेदार पदाधिकारियों पर कार्रवाई तय मानी जा रही है। 

रिपोर्ट- नमो नारायण मिश्रा, गोपालगंज