1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Thu, 13 Nov 2025 02:50:07 PM IST
- फ़ोटो Reporter
Bihar Election 2025: बिहार के गोपालगंज में शुक्रवार को 6 विधानसभा सीट पर होने वाले मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गयी है। सभी विधानसभा सीटों के काउंटिंग थावे डाइट डाइट सेंटर में होगी। सदर अनुमंडल और हथुआ अनुमंडल के प्रत्येक विधानसभा की काउंटिंग के लिए 14 काउंटर बनाया गया है और वीवीपैट के लिए अलग काउंटर बनाया गया है।
मतगणना के लिए बनाए गए थावे डाइट सेंटर का निरीक्षण सारण डीआईजी नीलेश कुमार, एसपी अवधेश दीक्षित, सदर एसडीपीयो प्रांजल कुमार ने किया। जांच के दौरान सारण डीआईजी नीलेश कुमार ने बताया कि उनके द्वारा थावे डाइट सेंटर का बाहर का निरीक्षण किया गया है। जो ईसीआई के मानक के अनुरूप है या नही। अगर कोई कमी है तो उसे दूर किया जा सके।
उन्होंने कहा कि यहां सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। काउंटिंग सेंटर पर ऑब्सर्बर, माइक्रो ऑब्जर्वर के साथ मजिस्ट्रेट और सीआईएसएफ के जवान मौजूद रहेंगे। सुरक्षा व्यवस्था इतनी रहेगी कि परिंदा भी पर नही मार सकता है। सभी प्रत्याशियों को या उनके प्रतिनिधि को विशेष पास के साथ ही अंदर आने की इजाजत होगी। उन्होंने कहा कि जीते हुए प्रत्याशियों को जुलूस निकालने पर रोक रहेगी।