ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू अरवल में इनोवा कार से 481 लीटर अंग्रेज़ी शराब बरामद, पटना का तस्कर गिरफ्तार Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा

Bihar News: PM मोदी ने 103 अमृत भारत स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य का किया उद्घाटन, थावे जंक्शन बनेगा मॉडल स्टेशन

Bihar News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत देशभर के 103 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों का उद्घाटन किया, जिसमें थावे स्टेशन का कायाकल्प भी होगा.

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 22 May 2025 03:11:27 PM IST

Bihar News

बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE

Bihar News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत देशभर के 103 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इस योजना के तहत थावे जंक्शन को भी नया रूप दिया गया है, जिसे अब अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कर यात्रियों के लिए और भी सुविधाजनक बना दिया गया है।


थावे स्टेशन का प्लेटफॉर्म संख्या 1, 2 और 3 का विस्तार किया गया है। इसके साथ ही स्टेशन परिसर को मधुबनी पेंटिंग से सुसज्जित किया गया है, जिससे न केवल इसकी सुंदरता बढ़ी है बल्कि स्थानीय संस्कृति का भी परिचय यात्रियों को मिलेगा। स्टेशन पर शेड, शौचालय, मुख्य प्रवेश द्वार, तथा 2 और 4 पहिया वाहन पार्किंग क्षेत्र का निर्माण किया गया है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बुकिंग कार्यालय और प्रतीक्षालय का भी नवीनीकरण किया गया है।


इस अवसर पर कोयला एवं खान राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि "पूर्व की सरकारों ने वर्षों रेलवे को उपेक्षित रखा। लेकिन वर्ष 2014 में जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने, तब से रेलवे के विकास में क्रांतिकारी परिवर्तन आया। पहले कोयले से ट्रेनें चलती थीं, फिर डीजल आया और आज हम बिजली से चलने वाली ट्रेनों के युग में हैं।"


उन्होंने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी ने अंग्रेजों के समय से चले आ रहे रेलवे स्टेशनों को पूरी तरह से बदल दिया है। अब ये स्टेशन आधुनिक सुविधाओं से युक्त, स्वच्छ और सुरक्षित हैं, जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस शुभ अवसर पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, भाजपा प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी, एनडीए के स्थानीय नेता, जिला अधिकारी (डीएम), पुलिस अधीक्षक (एसपी), और रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) सहित कई प्रशासनिक और तकनीकी अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों की सराहना की और इसे क्षेत्र के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।


सतीश चंद्र दुबे, केंद्रीय कोयला एवं खान राज्यमंत्री ने कहा कि पहले रेलवे विकास की बात सिर्फ कागज़ों पर होती थी, लेकिन अब जमीन पर परिवर्तन दिख रहा है। थावे जैसे छोटे स्टेशनों का कायाकल्प अमृत भारत स्टेशन योजना के माध्यम से हो रहा है। 

रिपोर्नट- मोनारायण मिश्रा