ब्रेकिंग न्यूज़

पटना के प्राइवेट नर्सिंग होम में महिला की मौत के बाद हंगामा, पैसे की लालच में मरीज को रेफर नहीं करने का आरोप बगहा में बुलडोजर देख अतिक्रमणकारियों ने पुआल में लगा दी आग, काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने पाया काबू वैशाली में एसपी सिंगला कंपनी के मिक्सिंग पॉइंट पर भीषण आग: एलडी लिक्विड लोडेड ट्रक फटा PATNA CRIME: हथियार लहराना पड़ गया भारी, एजी कॉलोनी में पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार, जेडीयू MLC के साथ तस्वीर आई सामने बोधगया में दहेज के लिए बारातियों ने मचाया उत्पात: जमकर चले बर्तन और कुर्सी, दुल्हन पक्ष ने तोड़ दी शादी Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश गोपालगंज में सरकारी पोखर की जमीन पर वर्षों से था कब्जा, नोटिस देने के बावजूद नहीं हट रहे थे लोग, प्रशासन ने चला दिया बुलडोजर IAS राज कुमार ने संभाला परिवहन सचिव का पदभार, पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने किया स्वागत Bihar News: बिहार में दिव्यांग बच्चों के लिए खुलेंगे स्पेशल स्कूल, कैबिनेट में जल्द आएगा प्रस्ताव; नीतीश सरकार का बड़ा प्लान

Bihar News: राहुल गांधी के स्वागत के लिए खड़े लोग लगाने लगे बीजेपी जिंदाबाद के नारे, जानिए...गयाजी के वजीरगंज में क्या हुआ

Bihar News: गया जिले के वजीरगंज में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान विवाद खड़ा हो गया। हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना न करने से नाराज लोगों ने "बीजेपी जिंदाबाद" के नारे लगाए। पप्पू यादव पहुंचे और लोगों को शांत करने की कोशिश की।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 19 Aug 2025 11:12:44 AM IST

Bihar News

बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE

GAYAJI: वोटर अधिकार यात्रा पर निकले राहुल गांधी के दौरे में आज एक बेहद दिलचस्प वाकया देखने को मिला. राहुल गांधी के स्वागत के लिए जुटाई गई भीड़ ने बीजेपी जिंदाबाद का नारा लगाना शुरू कर दिया. गयाजी के वजीरगंज में ये वाकया हुआ है.


राहुल गांधी की "वोटर अधिकार यात्रा" के तीसरे दिन गया जिले के वजीरगंज में ये अप्रत्याशित नजारा देखने को मिला। यहां के पुनावा हनुमान मंदिर में बड़ी संख्या में लोग कांग्रेस नेता राहुल गांधी का इंतजार कर रहे थे, लेकिन जब उनका काफिला बिना मंदिर पहुंचे आगे निकल गया तो स्थानीय लोग भड़क गए और "बीजेपी जिंदाबाद" के नारे लगाने लगे।


मंदिर में इंतजार करते रह गए लोग

कांग्रेस की ओर से पहले ही आधिकारिक तौर पर यह जानकारी दी गई थी कि राहुल गांधी तीसरे दिन अपनी यात्रा की शुरुआत वजीरगंज स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना से करेंगे। इसी उम्मीद में कांग्रेस और राजद के नेताओं ने स्थानीय लोगों को सुबह से ही मंदिर परिसर में जुटा कर रखा था। राहुल गांधी के स्वागत की तैयारी भी की थी और पूजा की थाली सजाकर रखी गई थी। लेकिन तय कार्यक्रम के विपरीत राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का काफिला बिना मंदिर रुके आगे निकल गया। इसको लेकर वहां मौजूद लोग नाराज हो गए।


"सिर्फ वोट लेने आते हैं नेता"

गांव के युवाओं ने नाराजगी जताते हुए कहा कि यह प्राचीन मंदिर हमारे लिए आस्था का केंद्र है। यहां पूजा किए बिना यात्रा आगे बढ़ा दी गई, यह स्थानीय भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली बात है। युवाओं ने कहा, "नेता सिर्फ वोट लेने के लिए आते हैं। हमारी आस्था और मंदिर की महत्ता की उन्हें कोई परवाह नहीं।" इसके बाद नाराज लोगों ने राहुल गांधी के काफिले के गुजरने के तुरंत बाद "बीजेपी जिंदाबाद" के नारे लगाए।


पप्पू यादव पहुंचे, नाराज लोगों से बातचीत की

राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का काफिला निकलने के बाद निर्दलीय सांसद पप्पू यादव वजीरगंज मंदिर पहुंचे। उन्होंने नाराज ग्रामीणों और युवाओं को समझाने की कोशिश की और माहौल को शांत कराया। बता दें कि राहुल गांधी इन दिनों बिहार में वोटर अधिकार यात्रा पर निकले हैं। रविवार को उनकी यात्रा का तीसरा दिन था।