BIHAR CRIME: सासाराम में युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप ISM पटना ने स्थापना सप्ताह का भव्य समापन किया, छात्रों की रचनात्मकता और नवाचार को मिला मंच मुजफ्फरपुर कोर्ट में बुर्का पहना कर शादी की कोशिश, हिंदूवादी संगठनों के हंगामे के बाद जांच में जुटी पुलिस बालोपासना दिवस 2025: कोइलवर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने दौड़ व कबड्डी प्रतियोगिता का किया आयोजन जुकाम की दवा सिगरेट: इलाज कराने आए मासूम को डॉक्टर ने कराया स्मोकिंग, बच्चे की सेहत से किया खिलवाड़ Train Accident : चलती ट्रेन में चढ़ना पड़ा भारी, झाझा स्टेशन पर बाल-बाल बचे दो यात्री बिहार चुनाव से पहले बड़ा सर्वे: तेजस्वी यादव CM पद के सबसे पसंदीदा उम्मीदवार, प्रशांत किशोर ने नीतीश को पछाड़ा Life Style: धूप से आते ही गर्मी में ठंडा पानी पीना पड़ सकता है भारी, जानें सेहत को कैसे पहुंचा सकता है नुकसान? रद्द की गई 14009/10 बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार एक्सप्रेस अब 24 अप्रैल तक फिर से चलेगी यात्रीगण कृपया ध्यान दें: संपूर्ण क्रांति क्लोन स्पेशल सहित 03 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार
27-Feb-2025 07:55 PM
रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर। पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) ने अपरिहार्य कारणों से कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है, जबकि कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। रेलवे के इस फैसले से गया रेलवे स्टेशन से खुलने वाली और गुजरने वाली ट्रेनों के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) सरस्वती चंद्र ने बताया कि गया से खुलने वाली और गुजरने वाली कई ट्रेनें गुरुवार को रद्द कर दी गई हैं। इनमें नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस, गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस, बीकानेर-कोलकाता एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनें शामिल हैं।
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
रेलवे ने कुछ ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया है। हालांकि, बदले हुए रूट पर चलने वाली ट्रेनों की विस्तृत जानकारी रेलवे जल्द ही जारी करेगा। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट NTES (नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम) पर जाकर या रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल करके अपडेट प्राप्त करें। रेलवे के अनुसार, इन ट्रेनों को किसी तकनीकी समस्या, रखरखाव कार्य या अन्य आवश्यक कारणों से रद्द किया गया है। हालांकि, रेलवे ने अभी तक रद्द करने का स्पष्ट कारण नहीं बताया है। यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए रेलवे वैकल्पिक व्यवस्था पर विचार कर रहा है।
जिन यात्रियों ने इन ट्रेनों के लिए आरक्षित टिकट बुक किए थे, उन्हें टिकट की पूरी राशि अपने आप वापस कर दी जाएगी। यात्री IRCTC की वेबसाइट या रेलवे काउंटर से रिफंड प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप अगले कुछ दिनों में यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट (www.indianrail.gov.in) या NTES ऐप पर अपनी ट्रेन की स्थिति जरूर चेक करें। अगर आपकी ट्रेन रद्द हो जाती है, तो आप वैकल्पिक ट्रेनों के बारे में पूछताछ कर सकते हैं। कुछ रूटों पर दूसरी ट्रेनें उपलब्ध हो सकती हैं।
रेलवे द्वारा कई ट्रेनों को रद्द करने और कुछ के रूट में बदलाव करने से यात्रियों को असुविधा हो सकती है। इसलिए जो यात्री अगले कुछ दिनों में यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, उन्हें ट्रेन की स्थिति पहले ही पता कर लेनी चाहिए। रेलवे ने यात्रियों को हेल्पलाइन नंबर 139 या एनटीईएस ऐप के जरिए जानकारी लेने की सलाह दी है