ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR CRIME: सासाराम में युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप ISM पटना ने स्थापना सप्ताह का भव्य समापन किया, छात्रों की रचनात्मकता और नवाचार को मिला मंच मुजफ्फरपुर कोर्ट में बुर्का पहना कर शादी की कोशिश, हिंदूवादी संगठनों के हंगामे के बाद जांच में जुटी पुलिस बालोपासना दिवस 2025: कोइलवर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने दौड़ व कबड्डी प्रतियोगिता का किया आयोजन जुकाम की दवा सिगरेट: इलाज कराने आए मासूम को डॉक्टर ने कराया स्मोकिंग, बच्चे की सेहत से किया खिलवाड़ Train Accident : चलती ट्रेन में चढ़ना पड़ा भारी, झाझा स्टेशन पर बाल-बाल बचे दो यात्री बिहार चुनाव से पहले बड़ा सर्वे: तेजस्वी यादव CM पद के सबसे पसंदीदा उम्मीदवार, प्रशांत किशोर ने नीतीश को पछाड़ा Life Style: धूप से आते ही गर्मी में ठंडा पानी पीना पड़ सकता है भारी, जानें सेहत को कैसे पहुंचा सकता है नुकसान? रद्द की गई 14009/10 बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार एक्सप्रेस अब 24 अप्रैल तक फिर से चलेगी यात्रीगण कृपया ध्यान दें: संपूर्ण क्रांति क्लोन स्पेशल सहित 03 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार

रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर! गया से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द, रूट भी बदला

गया में तकनीकी कारणों से कई ट्रेनें रद्द, कई के मार्ग बदले गए। 18 से 21 फरवरी तक 12802, 12312, 12176, 22911, 20976 रद्द। 11033/34, 12330, 12329 के मार्ग बदले। जंक्शन पर टिकट चेकिंग में 42 हजार जुर्माना वसूला गया।

train

19-Feb-2025 08:33 AM

अगर आप ट्रेन से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है! पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर ने तकनीकी कारणों से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है और कुछ के परिचालन मार्ग में बदलाव किया गया है। रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार गया जंक्शन से गुजरने वाली कई प्रमुख ट्रेनें प्रभावित होंगी।


नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (12802) 18 से 21 फरवरी तक रद्द रहेगी। इसी तरह बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस (22308) 19 फरवरी को, बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस (12308) 20 और 21 फरवरी को नहीं चलेगी।


कालका-हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस (12312) को भी 18 से 21 फरवरी के बीच रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा ग्वालियर-हावड़ा एक्सप्रेस (12176) 18 फरवरी को, इंदौर-हावड़ा एक्सप्रेस (22911) 18 और 20 फरवरी को, आगरा कैंट-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस (20976) 20 फरवरी को नहीं चलेगी।


19 और 26 फरवरी को पुणे से रवाना होने वाली पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस (11033) अब अपने नए रूट से चलेगी। इसी तरह 21 से 28 फरवरी तक दरभंगा से पुणे जाने वाली दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस (11034) का रूट भी बदल दिया गया है।


आनंद विहार से सियालदह जाने वाली 12330 आनंद विहार-सियालदह एक्सप्रेस (19 और 26 फरवरी) अब कानपुर-लखनऊ-डीडीयू के रास्ते चलेगी। वहीं 18 और 25 फरवरी को सियालदह से आनंद विहार जाने वाली 12329 एक्सप्रेस डीडीयू-वाराणसी-झांघी-उन्नाव-कानपुर के रास्ते चलेगी।



इधर, गया जंक्शन पर मंगलवार को सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म, प्रवेश व निकास द्वार और ओवरब्रिज पर कड़ी जांच की गई। इस जांच के दौरान 73 बिना टिकट यात्री पकड़े गए और उनसे कुल 42,810 रुपये का जुर्माना वसूला गया। सघन जांच के कारण रेलवे टिकट काउंटरों पर यात्रियों की भारी भीड़ भी देखी गई।


स्टेशन प्रबंधक विनोद प्रसाद और मुख्य टिकट निरीक्षक आरआर सिन्हा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। अचानक हुई इस जांच से बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों में हड़कंप मच गया। अगर आप पटना, गया या हावड़ा रूट पर यात्रा करने वाले हैं तो अपनी ट्रेन का स्टेटस पहले ही जांच लें। आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट, 139 रेलवे हेल्पलाइन नंबर या स्टेशन पर मौजूद सूचना केंद्रों से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।