ब्रेकिंग न्यूज़

पटना के प्राइवेट नर्सिंग होम में महिला की मौत के बाद हंगामा, पैसे की लालच में मरीज को रेफर नहीं करने का आरोप बगहा में बुलडोजर देख अतिक्रमणकारियों ने पुआल में लगा दी आग, काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने पाया काबू वैशाली में एसपी सिंगला कंपनी के मिक्सिंग पॉइंट पर भीषण आग: एलडी लिक्विड लोडेड ट्रक फटा PATNA CRIME: हथियार लहराना पड़ गया भारी, एजी कॉलोनी में पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार, जेडीयू MLC के साथ तस्वीर आई सामने बोधगया में दहेज के लिए बारातियों ने मचाया उत्पात: जमकर चले बर्तन और कुर्सी, दुल्हन पक्ष ने तोड़ दी शादी Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश गोपालगंज में सरकारी पोखर की जमीन पर वर्षों से था कब्जा, नोटिस देने के बावजूद नहीं हट रहे थे लोग, प्रशासन ने चला दिया बुलडोजर IAS राज कुमार ने संभाला परिवहन सचिव का पदभार, पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने किया स्वागत Bihar News: बिहार में दिव्यांग बच्चों के लिए खुलेंगे स्पेशल स्कूल, कैबिनेट में जल्द आएगा प्रस्ताव; नीतीश सरकार का बड़ा प्लान

Bihar News: बिहार में IIT छात्राओं ने PM मोदी और बॉर्डर जवानों के लिए बनाई स्पेशल राखियां, ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित

Bihar News: आईआईटी की छात्राएं ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विशेष राखी भेज रही हैं। साथ ही, बॉर्डर पर तैनात हजारों जवानों के लिए भी राखियां बनाकर देशभक्ति का संदेश भेज रही हैं।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 04 Aug 2025 08:51:00 AM IST

Bihar News

बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE

Bihar News: बिहार के गया के पटवाटोली इलाके में आईआईटी की तैयारी कर रही छात्राएं इस बार रक्षाबंधन के त्योहार पर खास पहल कर रही हैं। पटवाटोली को ‘आईआईटियन की नगरी’ के नाम से जाना जाता है, जहां की छात्राएं ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता को समर्पित स्पेशल राखियां बना रही हैं। इस बार वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तिरंगे थीम वाली राखी भेजेंगी, साथ ही हजारों राखियां भारत के सीमांत क्षेत्रों में तैनात सैनिकों को भी भेजी जाएंगी। इस पहल के जरिए छात्राएं अपने बहनों के रूप में देश की रक्षा में जुटे जवानों को सम्मान और आभार प्रकट कर रही हैं।


‘वृक्ष वी द चेंज’ संस्था, जो पटवाटोली में आईआईटी की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग प्रदान करती है, यहां के सैकड़ों छात्राएं रोजाना पढ़ाई के साथ-साथ राखियां बनाने में जुटी हैं। इस बार लगभग 2000 से अधिक राखियां बनाकर आर्मी पोस्ट ऑफिस के माध्यम से देश के विभिन्न बॉर्डर पोस्टों पर भेजी जाएंगी। छात्राएं कहती हैं कि यह उनकी तरफ से सैनिक भाइयों के लिए एक भावनात्मक संदेश है, ताकि वे महसूस कर सकें कि उनकी बहुत-सी बहनें उनके साथ खड़ी हैं। राखियों के पते ऑनलाइन प्राप्त कर सैनिकों और अधिकारियों तक पहुंचाई जाती हैं, जिससे बॉर्डर पर तैनात जवानों को त्योहार में अपनापन महसूस होता है।


यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के सम्मान में की जा रही है, जिसमें पिछले समय में आतंकवादियों के खिलाफ कड़ा कारवाई की गई थी। इस ऑपरेशन की सफलता के बाद देशभर में एक नई ऊर्जा और उत्साह देखा गया है। छात्राएं प्रधानमंत्री मोदी को तिरंगे रंग की राखी भेज रही हैं, जो देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। पटवाटोली की इस पहल से न केवल सेना के जवानों को प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि युवाओं में देशभक्ति की भावना भी जागेगी।


‘वृक्ष वी द चेंज’ के फाउंडर चंद्रकांत पाटेश्वरी ने बताया कि यह एक प्रेरणादायक पहल है, जिसमें देश की सेवा में लगे सैनिकों को भावनात्मक समर्थन दिया जा रहा है। पटवाटोली की छात्राओं की मेहनत और लगन से बनी ये राखियां भारत की सीमाओं पर तैनात जवानों के लिए एक सशक्त संदेश हैं कि वे अकेले नहीं हैं। इस प्रयास से युवाओं में राष्ट्रीय एकता, साहस और देशभक्ति की भावना को और मजबूत किया जा रहा है। पटवाटोली की आईआईटी की छात्राएं न केवल अपनी पढ़ाई में उत्कृष्टता प्राप्त कर रही हैं, बल्कि देशभक्ति के अनूठे उदाहरण भी पेश कर रही हैं, जो रक्षाबंधन के त्योहार को और भी खास बना रहा है।

गया से नीतम राज की रिपोर्ट