ब्रेकिंग न्यूज़

पटना के प्राइवेट नर्सिंग होम में महिला की मौत के बाद हंगामा, पैसे की लालच में मरीज को रेफर नहीं करने का आरोप बगहा में बुलडोजर देख अतिक्रमणकारियों ने पुआल में लगा दी आग, काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने पाया काबू वैशाली में एसपी सिंगला कंपनी के मिक्सिंग पॉइंट पर भीषण आग: एलडी लिक्विड लोडेड ट्रक फटा PATNA CRIME: हथियार लहराना पड़ गया भारी, एजी कॉलोनी में पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार, जेडीयू MLC के साथ तस्वीर आई सामने बोधगया में दहेज के लिए बारातियों ने मचाया उत्पात: जमकर चले बर्तन और कुर्सी, दुल्हन पक्ष ने तोड़ दी शादी Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश गोपालगंज में सरकारी पोखर की जमीन पर वर्षों से था कब्जा, नोटिस देने के बावजूद नहीं हट रहे थे लोग, प्रशासन ने चला दिया बुलडोजर IAS राज कुमार ने संभाला परिवहन सचिव का पदभार, पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने किया स्वागत Bihar News: बिहार में दिव्यांग बच्चों के लिए खुलेंगे स्पेशल स्कूल, कैबिनेट में जल्द आएगा प्रस्ताव; नीतीश सरकार का बड़ा प्लान

गया रेलवे स्टेशन का तेजी से हो रहा कायाकल्प, अगले महीने से मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी ये सुविधाएं

गया रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने का काम तेजी से चल रहा है। अगले महीने से एस्केलेटर और प्लेटफॉर्म नंबर एक पर प्रतीक्षालय की सुविधा मिलेगी। डेल्हा साइड प्रतीक्षालय चालू हो गया है। पुनर्विकास के बाद यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 28 Feb 2025 08:47:29 AM IST

gaya junction

gaya railway station - फ़ोटो image from AI

गया रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने की दिशा में तेजी से काम चल रहा है। अगले माह से यात्रियों को एस्केलेटर और नए वेटिंग रूम की सुविधा मिलने लगेगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार एस्केलेटर का काम अंतिम चरण में है और डेल्हा की ओर वेटिंग रूम की सुविधा शुरू हो गई है। पुनर्विकास कार्य पूरा होने के बाद गया रेलवे स्टेशन तकनीक, स्थानीय संस्कृति और समृद्ध विरासत का अद्भुत संगम बन जाएगा। 


स्टेशन पुनर्विकास का मुख्य उद्देश्य यात्रियों को सुरक्षा, बेहतर अनुभव और विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराना है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस परियोजना के पूरा होने के बाद स्टेशन पर यात्री सेवा क्षमता तीन गुना बढ़ जाएगी। इसके अलावा यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को गयाजी और बोधगया से जुड़ी सारी जानकारी जंक्शन पर ही मिल सकेगी। वहीं प्लेटफॉर्म पर बड़े और आधुनिक शेड धूप और बारिश से राहत दिलाएंगे। 


प्लेटफॉर्म संख्या एक पर यात्रियों के लिए जल्द ही एस्केलेटर की सुविधा शुरू की जाएगी। इसके अलावा डेल्हा की ओर वेटिंग रूम सेवा शुरू की गई है और जल्द ही मुख्य प्लेटफॉर्म पर भी यह सुविधा मिलने लगेगी। स्टेशन के प्लेटफॉर्म 3, 4, 5, 6 और 7 पर नए शेड तैयार किए गए हैं, जो ट्रेन के इंतजार में यात्रियों को धूप और बारिश से राहत देंगे। साथ ही स्मार्ट इंफॉर्मेशन सिस्टम भी लगाया जाएगा, ताकि यात्रियों को डिजिटल माध्यम से गयाजी और बोधगया से जुड़ी पूरी जानकारी मिल सके। 


 गया रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के बाद यात्रियों को आरामदायक और सुरक्षित माहौल मिलेगा। स्टेशन की क्षमता और आधारभूत संरचना विश्वस्तरीय होगी और इसकी गिनती राज्य के सबसे आधुनिक स्टेशनों में होगी। इसके अलावा स्टेशन पर स्थानीय संस्कृति और विरासत का समावेश यात्रियों को आकर्षित करेगा।