प्रेम-प्रसंग में लालू यादव की गोली मारकर हत्या, बहन ने लड़की पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप

गयाजी में प्रेम-प्रसंग को लेकर युवक लालू यादव की गोली मारकर हत्या, बहन ने लड़की पक्ष पर हत्या कर आत्महत्या का रूप देने का गंभीर आरोप लगाया।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 09 Jan 2026 03:31:09 PM IST

bihar

परिजनों में मचा कोहराम - फ़ोटो REPORTER

GAYAJEE: गयाजी जिले में एक युवक की गोली मारकर हत्या किये जाने का मामला सामने आया है, इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की बहन ने मामले का खुलासा किया है। बताया कि प्रेम-प्रसंग में उनके भाई की हत्या की गई है। हत्या लड़की वाले ने की है और आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गयी है।


मृतक का शव गुरुवार की देर शाम मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के पताल बीघा के बालू स्टोरेज के पास मिला था, मृतक की पहचान रामपुर थाना क्षेत्र के भट्ट बीघा निवासी ऋषि यादव के 25 वर्षीय पुत्र अंकित यादव उर्फ लालू यादव के रूप में की गयी है। मृतक की बहन ने इसे प्रेम-प्रसंग में हत्या करने की बात बताई है। वही इस घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। 


मृतक अंकित यादव को कनपटी में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, वही इस घटना को आत्म हत्या का रूप देने के लिए अपराधियों ने अंकित के पास एक पिस्टल रख दिया था। मृतक की बहन ने बताया कि कई महीनों से डेल्हा की रहने वाली रिया नाम की लड़की के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। लड़की वाले लगातार शादी का दबाव लड़के पर बना रहे थे, शादी नहीं करने पर जान से मार देने की धमकी दी जा रही थी। 


गुरुवार को अंकित और लड़की रिया कुमारी को साथ देखा गया, रिया ने ही अंकित को अपने साथ ले जाकर अन्य साथियों के साथ गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं अब मृतक अंकित की बहन ने पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है और कड़ी से कड़ी सजा दिये जाने की मांग की है।


 मृतक की बहन का कहना है कि राजेश कुमार की बेटी रिया कुमारी और उसके परिवार के लोगों ने मिलकर मेरे भाई की हत्या कर दी। इससे पहले भी हत्या की धमकी ये लोग दिये थे। लड़की वालों ने धमकी दिया था कि यदि लालू यादव ने रिया से शादी नहीं किया तो अंजाम बुरा होगा। मृतक की बहन ने पुलिस से इंसाफ की मांग की। 

नितम राज की रिपोर्ट