गया में रंगदारी केस में बड़ा खुलासा, डॉक्टर खुद निकला साजिशकर्ता

गया में एक करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। प्राथमिकी दर्ज कराने वाले मगध मेडिकल कॉलेज के न्यूरो सर्जन डॉ. सत्येंद्र कुमार समेत तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस साजिश की जांच कर रही है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 17 Jan 2026 08:04:36 PM IST

bihar

पुलिस की कार्रवाई - फ़ोटो REPORTER

GAYA: बिहार के गया जिले में एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस जांच के दौरान चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने वाले मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के न्यूरो सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. सत्येंद्र कुमार समेत तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। दो आरोपियों को मुंबई से गिरफ्तार किया गया है, जबकि डॉ. सत्येंद्र कुमार से गया में पूछताछ की जा रही है।


यह मामला इसलिए सुर्खियों में आया था क्योंकि रंगदारी मांगने वाले कॉल मुंबई और कोलकाता से किए गए थे। कॉल करने वाले ने डॉक्टर को धमकी दी थी कि यदि एक करोड़ रुपये नहीं दिए गए तो उनकी पत्नी की जान खतरे में पड़ जाएगी। इस धमकी के बाद गया पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी हरकत में आए और मामले की उच्चस्तरीय जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया।


पुलिस जांच में डॉ. सत्येंद्र कुमार की भूमिका संदिग्ध पाई गई, जिसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, रंगदारी की साजिश में डॉक्टर स्वयं और अन्य लोग शामिल थे। इस मामले में अब तक तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है और आगे की जांच जारी है।


डॉ. सत्येंद्र कुमार मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में न्यूरो सर्जरी विभाग के अध्यक्ष हैं और गया जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र के बहेता गांव के निवासी हैं। बताया जा रहा है कि उनकी पत्नी विभा कुमारी के मोबाइल पर 27 दिसंबर और 31 दिसंबर को धमकी भरे फोन आए थे, जिनमें एक करोड़ रुपये की मांग की गई थी। इसके बाद 7 जनवरी को डॉ. सत्येंद्र कुमार ने मगध मेडिकल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।


अब जांच में यह सवाल उठ रहा है कि डॉक्टर ने इस तरह की साजिश क्यों रची, रंगदारी की रकम किस उद्देश्य से मांगी जा रही थी और इसमें और कौन-कौन लोग शामिल हैं। पुलिस इन सभी बिंदुओं पर गहन छानबीन कर रही है। डॉक्टर को हिरासत में लिए जाने के बाद मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भी हड़कंप मच गया है।


इस संबंध में मगध मेडिकल थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार ने बताया कि डॉ. सत्येंद्र कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि मामले से जुड़ी विस्तृत जानकारी पुलिस के वरीय अधिकारी जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से साझा करेंगे। पुलिस के अनुसार, इस मामले में दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है, जो नर्सिंग होम के संचालक बताए जा रहे हैं।

नितम राज की रिपोर्ट