ब्रेकिंग न्यूज़

पटना के प्राइवेट नर्सिंग होम में महिला की मौत के बाद हंगामा, पैसे की लालच में मरीज को रेफर नहीं करने का आरोप बगहा में बुलडोजर देख अतिक्रमणकारियों ने पुआल में लगा दी आग, काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने पाया काबू वैशाली में एसपी सिंगला कंपनी के मिक्सिंग पॉइंट पर भीषण आग: एलडी लिक्विड लोडेड ट्रक फटा PATNA CRIME: हथियार लहराना पड़ गया भारी, एजी कॉलोनी में पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार, जेडीयू MLC के साथ तस्वीर आई सामने बोधगया में दहेज के लिए बारातियों ने मचाया उत्पात: जमकर चले बर्तन और कुर्सी, दुल्हन पक्ष ने तोड़ दी शादी Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश गोपालगंज में सरकारी पोखर की जमीन पर वर्षों से था कब्जा, नोटिस देने के बावजूद नहीं हट रहे थे लोग, प्रशासन ने चला दिया बुलडोजर IAS राज कुमार ने संभाला परिवहन सचिव का पदभार, पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने किया स्वागत Bihar News: बिहार में दिव्यांग बच्चों के लिए खुलेंगे स्पेशल स्कूल, कैबिनेट में जल्द आएगा प्रस्ताव; नीतीश सरकार का बड़ा प्लान

Bihar News: चुनाव से पहले बिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों रुपए की गांजा बरामद

Bihar News: बिहार के गया जिले में बाराचट्टी थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर एसटीएफ और गया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में गांजा जप्त किया गया। मिली जानकारी के अनुसार, बरामद गांजे की कुल मात्रा 684 किलोग्राम है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 16 Oct 2025 10:50:54 AM IST

Bihar News

बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE

Bihar News: बिहार के गयाजी जिले में बाराचट्टी थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर एसटीएफ और गया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में गांजा जप्त किया गया। मिली जानकारी के अनुसार, बरामद गांजे की कुल मात्रा 684 किलोग्राम है, जिसकी अनुमानित कीमत डेढ़ करोड़ से अधिक बताई जा रही है। इस मामले में तीन गांजा तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने एक ट्रक और एक कार को भी जब्त कर लिया है, जिनका उपयोग तस्करों ने गांजे की तस्करी के लिए किया था। 


एसटीएफ और गया पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई बिहार और उत्तर प्रदेश एसटीएफ के संयुक्त अभियान का हिस्सा थी। मिली गुप्त सूचना के आधार पर पता चला कि दूसरे राज्य से भारी मात्रा में गांजा लाया जा रहा है। इसके बाद थाना क्षेत्र में सघन निगरानी रखी गई और कार्रवाई को अंजाम दिया गया। फिलहाल, गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की जा रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।


पुलिस के अनुसार, बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में कई जगहों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि पर नजर रखने और राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है। एसटीएफ और गया पुलिस का यह संयुक्त अभियान इस बात का प्रमाण है कि चुनावी समय में भी राज्य में नशे की तस्करी पर नियंत्रण के लिए प्रशासन सतर्क है।


गया सिटी एसपी रामानंद कौशल ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों के पास से बरामद वाहन और गांजे को कानूनी कार्रवाई के तहत जब्त कर लिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि तस्करों के नेटवर्क का पता लगाने और अन्य संभावित सहयोगियों की पहचान के लिए पूछताछ और जांच जारी है।

गयाजी से नीतम राज की रिपोर्ट