ब्रेकिंग न्यूज़

कूड़े के ढेर से 77 किलो सोने-चांदी का गहना बरामद, डेढ़ करोड़ के ज्वेलरी के साथ 7 गिरफ्तार राहुल गांधी का बिहार दौरा: 7 अप्रैल को बेगूसराय में कन्हैया के पदयात्रा में होंगे शामिल, पटना के कार्यक्रम में भी करेंगे शिरकत Bihar Ips News: निलंबित IPS आदित्य पर सरकार सख्त, 180 दिन बढ़ी सस्पेंशन अवधि Bihar Government subsidy : अब बुनकरों की बदलेगी किस्मत! बिहार सरकार ने दिया करोड़ों का तोहफा EVENTGIC MEDIA: पटना के होटल मौर्या में 'बिहार शिक्षा रत्न सम्मान समारोह' का आयोजन, मंत्री प्रेम कुमार ने कार्यक्रम का किया उद्घाटन Maha Yagya: गुवाहाटी में श्री विद्या कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ, पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी हुए शामिल Gaya News : गया जिले के लोगों को एक साथ मिली तीन बड़ी सौगातें, 205 करोड़ की लागत से होंगे विकास कार्य Patna Crime News: बिहार में मुर्गे के बाद अब कटहल के लिए हत्या, शख्स को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा Bihar News: बिहार के 350 ब्लॉक में खुलेंगे डिग्री कॉलेज, डिप्टी CM सह भाजपा के 'सम्राट' ने किया बड़ा ऐलान Bihar news: सीतामढ़ी में पारिवारिक विवाद बना आत्महत्या का कारण, पत्नी से अनबन के बाद युवक ने की खुदकुशी

80 साल से रामनवमी का झंडा बना रहा मुस्लिम परिवार, गंगा-जमुनी तहजीब की बड़ी मिसाल

मो.यूनुस का कहना है कि यह काम उन्हें विरासत में मिली है। रामनवमी के झंडा बनाने का काम पहले हमारे पूर्वज किया करते थे। उसी परंपरा को आज हम जीवित रखे हुए हैं। पहले परदादा और दादा रामनवमी का झंडा बनाते थे आज हम यह झंडा बना रहे हैं।

BIHAR

05-Apr-2025 03:28 PM

GAYA: बिहार के गया जिले में एक मुस्लिम परिवार गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पेश कर रहा हैं। यह मुस्लिम परिवार पुश्त दर पुश्त रामनवमी का झंडा बनाते आ रहे हैं। आज के दौर में जहां समाज में नफरत घोलने की कोशिश होती है, इसके बीच यह मुस्लिम परिवार बड़ा संदेश देने का काम कर रहा है। यह परिवार गंगा-जमुनी तहजीब का एक बड़ा उदाहरण बनकर सामने आए हैं।


गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल 

बिहार के गया जिले के केपी रोड इलाके में एक मुस्लिम परिवार के द्वारा लगातार कई पुश्तों से रामनवमी का झंडा तैयार किया जा रहा है। तीन फीट से लेकर 45 फीट और उससे भी बड़ा झंडा ऑर्डर पर ये बना रहे हैं। चैत नवमी और शोभा यात्रा को लेकर मुस्लिम परिवार के लोग लगातार रामनवमी का झंडा बनाने में लगे हैं। 


परदादा-दादा भी रामनवमी झंडा बनाते थे

मोहम्मद यूनुस रामनवमी का झंडा बनाने में लगे हुए हैं। मुस्लिम टोपी पहनकर भगवान राम और हनुमान जी की फोटो लगाकर झंडा बनाने में जुटे हुए हैं। इनके हाथों से बना रामनवमी का झंडा स्थानीय दुकानों के साथ-साथ बिहार-झारखंड के कई हिस्सों में सप्लाई किया जाता है। मो.यूनुस का कहना है कि यह काम उन्हें विरासत में मिली है। रामनवमी के झंडा बनाने का काम पहले हमारे पूर्वज किया करते थे। उसी परंपरा को आज हम जीवित रखे हुए हैं। पहले परदादा और दादा रामनवमी का झंडा बनाते थे आज हम यह झंडा बना रहे हैं। 


रामनवमी झंडा बनाने में हमें बहुत अच्छा लगता है। हम लोग रामनवमी का झंडा इसलिए बनाते है कि क्योंकि उन्हें हर धर्म के प्रति आस्था है। उन्हें हिंदू भाइयों के लिए रामनवमी का झंडा सिलने में काफी सुकून महसूस होता है। मोहम्मद युनुस बताते हैं, कि हमारे यहां का बना झंडा गया जिला या बिहार तक ही सीमित ही नहीं, बल्कि हमारे हाथों से बना रामनवमी झंडा पड़ोसी राज्य झारखंड के कई जिलों में जाता है। झारखंड के रांची, धनबाद में भी हमारे यहां का सिला हुआ झंडा बिकता है।


3 फीट से लेकर 45 फीट तक के झंडे की डिमांड ज्यादा

वहीं मोहम्मद सलीम का कहना है कि 3 फीट से लेकर 45 फीट तक के रामनवमी झंडे की सबसे ज्यादा डिमांड है। इससे भी बड़ा झंडा हम बना रहे हैं। हम बचपन से ही रामनवमी का झंडा सिल रहे हैं। पहले हमारे परदादा, दादा, अब्बू रामनवमी का झंडा बनाते थे. पहले अपने पिता के साथ दुकान पर झंडा बनाने आया करता था. पिछले 60 साल से वे लगातार रामनवमी का झंडा बना रहे हैं। रामनवमी के झंडे में भगवान राम, हनुमान जी का फोटो लगाते हैं। एक से बढ़कर एक रामनवमी के झंडे तैयार किये गये हैं। 100 रूपए से लेकर हजार रुपये का झंडा इस बार बाजारों में है। झंडा बनाकर स्थानीय दुकानों में बेचते हैं। इसके अलावा बिहार और झारखंड के कई जिलों में हमारे दुकानों का बना रामनवमी का झंडा जाता है।


80 साल से यह मुस्लिम परिवार पेश कर रहा मिसाल 

एक तरफ सांप्रदायिक सौहार्द में खलल डालने की कोशिश असामाजिक तत्वों द्वारा की जाती है, लेकिन ये मुस्लिम परिवार के लोग पिछले 80 साल से गंगा- जमुनी तहजीब की मिसाल बने हुए हैं. यह बताते हैं कि रामनवमी का झंडा वे पूरी श्रद्धा से बनाते हैं. पुश्त दर पुश्त उसके परिवार के लोग यह काम करते आ रहे हैं, तो विरासत में उन्हें रामनवमी का झंडा सिलने की कला मिली है, और रामनवमी का झंडा सिलने में ज्यादा समय नहीं लगता है. आसानी से रामनवमी का झंडा रोजाना बङे पैमाने पर तैयार कर लेते हैं. वही, मुस्लिम परिवार के सिले रामनवमी का झंडा बेचने वाले शिवकुमार गुप्ता बताते हैं कि सालों से हम लोग आपसे तौर पर मिलजुल कर रहते हैं. यह लोग रामनवमी का झंडा बनाते हैं और हम लोग बेचते हैं.


पहले पूर्वज बनाते थे रामनवमी का झंडा 

इनका कहना है कि पहले यह काम उनके पूर्वज करते थे आज हम कर रहे हैं। पुरानी परंपरा को आज भी हम जिंदा रखे हुए हैं। हम रामनवमी के झंडा को पूरी श्रद्धा से बनाते हैं. हिंदू भाईयों के लिए रामनवमी का झंडा बनाकर उन्हें काफी सुकून मिलता है. किसी प्रकार की विद्वेष की भावना से हटकर सभी धर्म में हम लोग आस्था रखते हैं. यही वजह है, कि हम विरासत में मिली परंपरा को निभा रहे हैं.