BIHAR CRIME: सासाराम में युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप ISM पटना ने स्थापना सप्ताह का भव्य समापन किया, छात्रों की रचनात्मकता और नवाचार को मिला मंच मुजफ्फरपुर कोर्ट में बुर्का पहना कर शादी की कोशिश, हिंदूवादी संगठनों के हंगामे के बाद जांच में जुटी पुलिस बालोपासना दिवस 2025: कोइलवर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने दौड़ व कबड्डी प्रतियोगिता का किया आयोजन जुकाम की दवा सिगरेट: इलाज कराने आए मासूम को डॉक्टर ने कराया स्मोकिंग, बच्चे की सेहत से किया खिलवाड़ Train Accident : चलती ट्रेन में चढ़ना पड़ा भारी, झाझा स्टेशन पर बाल-बाल बचे दो यात्री बिहार चुनाव से पहले बड़ा सर्वे: तेजस्वी यादव CM पद के सबसे पसंदीदा उम्मीदवार, प्रशांत किशोर ने नीतीश को पछाड़ा Life Style: धूप से आते ही गर्मी में ठंडा पानी पीना पड़ सकता है भारी, जानें सेहत को कैसे पहुंचा सकता है नुकसान? रद्द की गई 14009/10 बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार एक्सप्रेस अब 24 अप्रैल तक फिर से चलेगी यात्रीगण कृपया ध्यान दें: संपूर्ण क्रांति क्लोन स्पेशल सहित 03 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार
20-Mar-2025 12:07 PM
Bihar News : गया में दो समुदायों के युवकों के बीच तनाव बढ़ गया है। कोतवाली थाना क्षेत्र के मुरारपुर मोहल्ले में काली मंदिर के पास अचानक पथराव शुरू हो गया। देखते ही देखते इलाके में अफरा-तफरी मच गई। दुकानें बंद हो गईं। रोड़ेबाजी करने वाले उपद्रवी घरों की छतों पर से भी पत्थरबाजी कर रहे थे। सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े पत्थर बिखरे नजर आए।
जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क पर पसरे ईंट-पत्थर को आम लोगों के पहुँचने के पहले ही हटा दिया। पुलिस घटना की वजह व उसमें शामिल युवकों की शिनाख्त करने में जुटी है। खास बात यह भी जब रोड़ेबाजी हो रही थी उस समय इलाके में बिजली भी नहीं थी। लोगो का कहना है कि करीब दस मिनट तक सड़क पर भगदड़ और रोड़ेबाजी की स्थिति बनी रही।
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया गया। पुलिस के पहुंचने के बाद माहौल कुछ हद तक शांत हुआ है लेकिन पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी पीएन साहू भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि किसी विवाद को लेकर दो समुदायों के युवकों के बीच झड़प हुई, जिसके बाद पथराव शुरू हो गया। अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि विवाद किस वजह से हुआ। पुलिस आसपास के घरों और दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। इससे पूरी घटना की सही तस्वीर सामने आएगी।
बता दें कि तनाव के बाद इलाके में एहतियातन भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। पुलिस ने कहा है कि माहौल बिगाड़ने वालों की पहचान की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी। इलाके में दहशत है और लोग डरे-सहमे अपने-अपने घरों में कैद हो गए हैं।
घटना के बाद वहां के बाजार और दुकानें भी बंद हो गईं हैं। हालांकि, पुलिस का कहना है कि हालात अब नियंत्रण में हैं और किसी को डरने की कोई जरूरत नहीं है। फिलहाल, पुलिस की टीम हालात पर नजर बनाए हुए है और घटना की जांच जारी है।
गया से नितम राज की रिपोर्ट