ब्रेकिंग न्यूज़

मंत्री हरी सहनी की दो बेटियों की शादी आज, आशीर्वाद देने MLC फ्लैट पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सर आपकी स्माइल और आंख बहुत प्यारा है, लिटिल सिंगर आर्यन बाबू के गाने के मुरीद बन गये नीतीश चुनाव दिल्ली में लेकिन बिहार की एक पार्टी में क्यों है बेचैनी? इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तेल जुटाने में लग गये हैं नेता सहरसा में युवक को मारी गोली, 20 घंटे बाद भी नहीं निकली गोली, गंभीर हालत में पटना रेफर MahaKumbh Fire: सीएम ने सिर्फ ढिंढोरा पीटा है, सुरक्षा व्यवस्था राम भरोसे; महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग पर सपा ने योगी को घेरा पूर्व मुखिया अरविंद यादव हत्याकांड का खुलासा, जमीन के लिए की गई थी हत्या, शूटर गिरफ्तार शाकिब अल हसन जाएंगे जेल? बांग्लादेशी क्रिकेटर के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी, जानिये पूरा मामला UP News: कोहरा बना काल, पिकअप और बस में भिड़ंत; 3 लोगों की दर्दनाक मौत; 18 घायल Mahakumbh 2025: महाकुंभ में अरबी शेख बनकर पहुंचा युवक, साधुओं ने जमकर पीटा; वीडियो वायरल Mahakumbh 2025: महाकुंभ क्षेत्र में लगी भीषण आग, 50 से ज्यादा टेंट चपेट में; अफरा-तफरी का माहौल

प्रेमी ने प्रेमिका को जिंदा जलाया!, बेटी की मौत के बाद SSP से मां लगा रही न्याय की गुहार, अब तक नहीं हुई कोई कार्रवाई

बिहार के गया जिले में 09 नवम्बर 2024 को दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई थी। जिसमें बीच बाजार में एक लड़की के शरीर पर पेट्रोल छिड़कर आग लगाई गयी थी। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी। लेकिन आज तक किसी की भी गिरफ्तारी नहींं हो पाई है।

BIHAR POLICE

19-Jan-2025 03:56 PM

gaya crime news: बेटी की हत्यारों को सजा दिलाये जाने की गुहार लगा रहे माता-पिता पिछले कई दिनों से थाने के चक्कर लगा रहे हैं। पीड़ित माता-पिता ने गया जिले के एसएसपी से भी मिले और न्याय की गुहार लगाई लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो पाई है। अपनी मृत बेटी की आत्मा की शांति के लिए आरोपियों को कड़ी से कड़ा सजा दिये जाने की मांग कर रहे हैं। पुलिस इन्हें कब तक न्याय दिला पाती है यह देखने वाली बात होगी।  


दिल को दहला देने वाली घटना गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के मोतिया बिगहा गांव की है जहां प्रेमिका को मिलने के लिए प्रेमी ने पहले बुलाया और फिर सब्जी मंडी के पास पेट्रोल छिड़कर उसे आग के हवाले कर दिया। बुरी तरह झुलसी युवती को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान 18 साल की युवती डॉली की मौत हो गयी। बेटी की मौत के बाद पीड़ित माता-पिता ( गुलाबी देवी और अशोक साव) ने गया एसएसपी से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।


मृतका की मां गुलाबी देवी ने एसएसपी गया से लिखित शिकायत की। गुलाबी देवी ने बताया का 18 वर्षीय बेटी डॉली की हत्या उसके प्रेमी सौरभ कुमार ने किया है। जयलाल साव के पुत्र आरोपी सौरभ कुमार और डॉली के बीच दो साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। डॉली की उम्र कम थी जिसके कारण शादी नहीं हो सकी। साजिश के तहत 9 नवंबर 2024 को आरोपी सौरभ कुमार, सुमन कुमार और दीपक कुमार ने उनकी बेटी डॉली को अपने घर बुलाया।


 जिसके बाद डॉली मिलने के लिए निकल गई लेकिन सब्जी मंडी के पास पहुंचते ही इन लोगों ने घेर लिया और शरीर पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी। आग लगाने के बाद सभी फरार हो गये और डॉली सड़क पर छटपटाती रही किसी तरह लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। जिसके बाद वजीरगंज थाने में मृतका के परिजनों ने केस दर्ज कराया लेकिन आज तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी। 


उल्टे आरोपियों  द्वारा केस उठाने की धमकी लगातार दी जा रही है। कहा जा रहा है केस नहीं उठाए तो इकलौते बेटे को ऊपर बेटी के पास पहुंचा देंगे। लगातार मिल रही धमकी से गुलाबी देवी, अशोक साव सहित पूरा परिवार काफी दहशत में है। पीड़ित परिवार न्याय के लिए अब दर-दर भटकने को मजबूर है। 


गया एसएसपी से भी फरियाद लगा चुके है लेकिन अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। आए दिन पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। मृतका के पिता अशोक साव सब्जी बिक्रेता है वो किसी तरह सब्जी बेचकर परिवार चलाते हैं अब तो उन्हें सब्जी दुकान पर बैठने से भी डर लग रहा है।