ब्रेकिंग न्यूज़

पटना के प्राइवेट नर्सिंग होम में महिला की मौत के बाद हंगामा, पैसे की लालच में मरीज को रेफर नहीं करने का आरोप बगहा में बुलडोजर देख अतिक्रमणकारियों ने पुआल में लगा दी आग, काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने पाया काबू वैशाली में एसपी सिंगला कंपनी के मिक्सिंग पॉइंट पर भीषण आग: एलडी लिक्विड लोडेड ट्रक फटा PATNA CRIME: हथियार लहराना पड़ गया भारी, एजी कॉलोनी में पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार, जेडीयू MLC के साथ तस्वीर आई सामने बोधगया में दहेज के लिए बारातियों ने मचाया उत्पात: जमकर चले बर्तन और कुर्सी, दुल्हन पक्ष ने तोड़ दी शादी Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश गोपालगंज में सरकारी पोखर की जमीन पर वर्षों से था कब्जा, नोटिस देने के बावजूद नहीं हट रहे थे लोग, प्रशासन ने चला दिया बुलडोजर IAS राज कुमार ने संभाला परिवहन सचिव का पदभार, पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने किया स्वागत Bihar News: बिहार में दिव्यांग बच्चों के लिए खुलेंगे स्पेशल स्कूल, कैबिनेट में जल्द आएगा प्रस्ताव; नीतीश सरकार का बड़ा प्लान

Bihar Election 2025: बिहार में आदर्श आचार संहिता को लेकर पुलिस की सख्ती, बाइक सवार दो युवकों के पास से मिले करीब 20 लाख

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद गया में पुलिस ने वाहन जांच के दौरान बाइक सवार दो युवकों से 20 लाख रुपये की नकदी जब्त की है। दोनों युवक जवाब नहीं दे सके, मामला इनकम टैक्स विभाग को सौंपा गया है।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Mon, 13 Oct 2025 11:40:56 AM IST

Bihar Election 2025

- फ़ोटो Reporter

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच पुलिस ने आदर्श आचार संहित को लेकर सख्ती बढ़ा दी है। पूरे राज्य में वाहनों की सघन जांच की जा रही है। इस दौरान हर दिन पुलिस को कामयाबी हासिल हो रही है। गयाजी में पुलिस ने वाहन जांच के दौरान करीब 20 लाख रुपए जब्त किए हैं।


दरअसल, विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के 7वें दिन गयाजी में पुलिस ने पहली बार मोटी रकम बरामद की है। एसएसपी आनंद कुमार के निर्देश पर नगर पुलिस उपाधीक्षक-01 के नेतृत्व में कोतवाली थाना क्षेत्र के टावर चौक पर वाहनों की जांच चल रही थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक पुलिस को देख कर घबरा गए।


उनकी इस हरकत पर पुलिस को संदेह हुआ। शक होने पर पुलिस ने दोनों को रोक कर जांच की। तलाशी के दौरान चौकाने वाली रकम बरामद हुई। जांच के दौरान एक बैग से 19 लाख 95 हजार रुपये नगद बरामद हुए। पकड़े गए युवकों की पहचान धीरज कुमार, पिता विजय कुमार, निवासी पुनावा थाना वजीरगंज और शुभम कुमार, पिता सुनील कुमार, निवासी टेकारी थाना टेकारी, जिला गया के रूप में हुई। 


दोनों में से किसी ने मोटी रकम के बाबत कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इस पर पुलिस ने तुरंत मौके पर फ्लाइंग स्क्वाड की टीम को बुलाया। टीम ने बरामद रुपये की गिनती की और उसे जब्त कर लिया। बताया गया कि चूंकि रकम दस लाख से अधिक थी। इसलिए इसकी सूचना आयकर विभाग को दी गई है। फिलहाल इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी रुपये के उचित स्रोत की जांच में जुट गए हैं। 


एसएसपी आनन्द कुमार का कहना है कि चुनाव के मद्देनजर पुलिस अलर्ट है। इस तरह की कार्रवाई लगातार चलती रहेगी। बिना हिसाब की बड़ी रकम लेकर चलने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन की मानें तो यह आचार संहिता लागू होने के बाद पहली बड़ी बरामदगी है, जिसने शहर में खलबली मचा दी है व चर्चा का विषय बना है।

रिपोर्ट- नितम राज, गयाजी