बेलागंज में इकरा हसन की चुनावी सभा: राजद प्रत्याशी डॉ. विश्वनाथ के लिए मांगा वोट, तेजस्वी यादव भी रहे मौजूद

गया के बेलागंज में समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन ने राजद प्रत्याशी डॉ. विश्वनाथ के समर्थन में चुनावी सभा की। तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे। इकरा ने कहा—बिहार में बदलाव जरूरी है, जनता अब झूठे वादों से ऊब चुकी है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 08 Nov 2025 09:00:53 PM IST

बिहार

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 - फ़ोटो REPORTER

GAYAJI: गया जी के बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन ने महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी डॉ. विश्वनाथ के पक्ष में चुनाव-प्रचार किया। इस दौरान आयोजित जनसभा में उन्होंने बेलागंज की जनता से विकास और सामाजिक न्याय की लड़ाई को मजबूत बनाने के लिए राजद प्रत्याशी विश्वनाथ को भारी मतों से विजयी बनाने की बात कही। कहा कि बिहार में बदलाव बेहद जरूरी है, जो बिना आपके संभव नहीं है। 


सभा को संबोधित करते हुए इकरा हसन ने कहा कि बिहार में बदलाव की हवा चल रही है और जनता अब झूठे वादों से ऊब चुकी है। उन्होंने कहा कि डॉ. विश्वनाथ एक शिक्षित और ईमानदार उम्मीदवार हैं, जो जनता के मुद्दों को सदन तक ले जाने की क्षमता रखते हैं।


इस मौके पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि बेलागंज की जनता हमेशा न्याय और विकास के पक्ष में खड़ी रही है और इस बार भी डॉ. विश्वनाथ को भारी समर्थन देगी।


कार्यक्रम में जहानाबाद के सांसद सुरेंद्र यादव, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व सांसद अफजाल अंसारी सहित महागठबंधन के कई प्रमुख नेता शामिल हुए। सभा स्थल पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और आम लोग मौजूद रहे, जिन्होंने "राजद ज़िंदाबाद" और "महागठबंधन विजय होगा" के नारे लगाए।


स्थानीय लोगों का कहना था कि तेजस्वी यादव और इकरा हसन की संयुक्त उपस्थिति ने चुनावी माहौल को और अधिक उत्साहित कर दिया है। अब देखना यह है कि बेलागंज की जनता इस जोश को मतदान में कैसे तब्दील करती है।