Bihar Rain Alert: बिहार के इन जिलों में आज बारिश का प्रकोप, कई दिनों तक बिगड़ा रहेगा पटना का मौसम Bihar News: लखीसराय में महायज्ञ के बीच गोलीबारी, 2 युवक बने शिकार शराबबंदी वाले बिहार में नशे में धुत शिक्षक ने स्कूल में मचाया हंगामा, वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तारी गाड़ी लगाने के विवाद में हत्या: एक ही परिवार के 4 लोगों को उम्रकैद, कोर्ट का सख्त फैसला BIHAR: पटना में रंगदारी नहीं देने पर मिस्त्री को मारी गोली, CCTV में कैद हुई तस्वीर पटना एम्स निदेशक पर गिरफ्तारी की तलवार, कैट ने जारी किया जमानती वारंट BIHAR CRIME: नालंदा में महिला की हत्या कर शव को दफनाया, शारीरिक संबंध बनाने से इनकार करने पर पड़ोसी ने मौत के घाट उतारा BIHAR CRIME: नवादा में दो चचेरे भाइयों पर चाकू से जानलेवा हमला, एक की हालत गंभीर वैशाली में बना पत्थरों से बना भारत का पहला भव्य बुद्ध स्मृति स्तूप, जुलाई अंत में होगा उद्घाटन Bihar News: बिहार के विश्वविद्यालय शिक्षकों-कर्मियों के लिए अच्छी खबर, वेतन के लिए सरकार ने स्वीकृत किए 3026.219 करोड़
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 21 May 2025 06:00:13 PM IST
अपराधियों का तांडव जारी - फ़ोटो google
GAYA JEE: बिहार के गया जी जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर स्थित लालगंज में भीषण डकैती की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। 12 की संख्या में आए डकैतों ने खुद को पुलिस बताकर घर में घुस गये और जमकर तांडव मचाने लगे। इस दौरान घर के सदस्यों को एक कमरे में बंधक बनाकर 10 लाख रूपये लूट लिये।
भीषण डकैती की घटना बेलागंज थाना क्षेत्र के लालगंज गांव की है। जहां मंगलवार-बुधवार की रात करीब 1 बजे 12 के बीच एक दर्जन बदमाशों ने एक घर को निशाना बनाया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि सभी अपराधी खुद को पुलिस बताकर घर में घुसे थे और परिवार के सदस्यों को एक कमरे में बंद कर दिया। जिसके बाद आराम से घर का सारा सामान बिखेर दिया और 10 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति लेकर फरार हो गए।
पीड़ित प्रवीण कुमार ने बुधवार को बेलागंज थाने में लिखित शिकायत दी है। उन्होंने बताया कि अपराधियों के पास हथियार भी थे और सभी ने चेहरे के ढंक रखा था। खुद को पुलिस बता पहले दरवाजा खटखटाया और कहने लगे की वो छापेमारी के लिए आए हैं। जब तक घर वाले कुछ समझ पाते इससे पहले ही सबको एक कमरे में पुलिस का नाम लेकर घुसे बदमाशों ने बंद कर दिया। फिर घर में रखे नकदी, गहने और कीमती सामान समेट कर अपने साथ ले गए। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है।
ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं इलाके में बढ़ती जा रही हैं और पुलिस की गश्ती ना के बराबर है। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू की। बेलागंज थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं और तकनीकी टीम भी लगाई गई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी। बेलागंज के लोगों ने रात में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की है ताकि इस तरह की घटनाओं पर लगाम लग सके।
गया जी से नितम राज की रिपोर्ट