ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR CRIME: स्वर्ण व्यवसायी हत्याकांड का खुलासा, पति-पत्नी और साली गिरफ्तार, अवैध संबंध बना घटना का कारण BIHAR CRIME: बीवी ने आशिक के साथ मिलकर कर दी पति की हत्या, 20 लाख कैश और जमीन की लालच में रच दिया खौफनाक साजिश Bihar Crime News: शराबबंदी कानून के तहत बिहार में पहली बार किसी महिला को सजा, इतने साल जेल और एक लाख जुर्माना Bihar Crime News: शराबबंदी कानून के तहत बिहार में पहली बार किसी महिला को सजा, इतने साल जेल और एक लाख जुर्माना फरहदा में कौशल युवा प्रोग्राम प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम, समाजसेवी अजय सिंह ने युवाओं को दिखाई सफलता की राह Purnea News: शिक्षाविद् रमेश चंद्र मिश्रा की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, विद्या विहार समूह की सभी संस्थाओं में हुआ आयोजन Purnea News: शिक्षाविद् रमेश चंद्र मिश्रा की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, विद्या विहार समूह की सभी संस्थाओं में हुआ आयोजन Hate Speech Case: हेट स्पीच केस में मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को बड़ा झटका, सजा के खिलाफ अपील खारिज Hate Speech Case: हेट स्पीच केस में मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को बड़ा झटका, सजा के खिलाफ अपील खारिज अवैध कोयला खनन के दौरान चाल धंसने से 4 ग्रामीणों की मौत, आधा दर्जन लोग घायल, मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा

Janeshwar Mishra Bridge :बक्सर-आरा और बलिया के बीच कनेक्टिविटी होगी मजबूत, जनेश्वर मिश्रा पुल का एप्रोच रोड बनेगा

Janeshwar Mishra Bridge :बक्सर, आरा और बलिया के बीच सड़क कनेक्टिविटी में बड़ा सुधार होने जा रहा है, क्योंकि जनेश्वर मिश्रा पुल के एप्रोच रोड का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होने वाला है। इस सड़क के बनने से पटना, बक्सर, आरा और बलिया सहित पूर्वांचल ...

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 02 Apr 2025 03:47:12 PM IST

Buxar, Ara, Ballia, Janeshwar Mishra Bridge, Approach Road, Road Connectivity, Ganga River, Patna, Purvanchal Expressway, Land Acquisition, Four-Lane Road, National Highway 84, Uttar Pradesh, Bihar, C

प्रतीकात्मक तस्वीर - फ़ोटो Google

Janeshwar Mishra Bridge : बक्सर, आरा और बलिया के बीच जल्द ही बेहतर सड़क कनेक्टिविटी सुनिश्चित होगी, क्योंकि जनेश्वर मिश्रा पुल के एप्रोच रोड के निर्माण का कार्य प्रारंभ होने वाला है। इस सड़क के बनने से पटना, बक्सर, आरा और बलिया सहित पूर्वांचल क्षेत्र के साथ संपर्क मजबूत होगा। जनेश्वर मिश्रा पुल का निर्माण वर्ष 2014 में पूरा हुआ था, लेकिन जमीन अधिग्रहण में आई अड़चनों के कारण इसका एप्रोच रोड अब तक नहीं बन पाया था।

फोर लेन सड़क का निर्माण

बक्सर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-84 से उत्तर प्रदेश के बलिया जिले तक सड़क संपर्क बेहतर बनाने के लिए गंगा नदी पर बने इस पुल के एप्रोच रोड के निर्माण कार्य की जल्द ही शुरुआत होगी। इस परियोजना के 2026 तक पूरा होने की संभावना है। इस सड़क के बनने से पटना से आरा-बक्सर होते हुए बलिया और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की ओर आवागमन सुगम होगा। साथ ही, एसएच-106 दीदारगंज-फतुहा-बख्तियारपुर-करजान सड़क को भी दो लेन से बढ़ाकर फोर लेन किया जाएगा। इस परियोजना को 24 महीनों की निर्धारित समयसीमा में पूरा किया जाएगा।

सरकार की मंजूरी और निवेश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में प्रगति यात्रा के दौरान इस परियोजना की समीक्षा की और अधिकारियों को शीघ्र निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। इसके बाद, राज्य सरकार ने बक्सर-बलिया को जोड़ने वाले इस एप्रोच रोड के लिए 386.76 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की। इसके अतिरिक्त, एसएच-106 के चौड़ीकरण के लिए 1065.53 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है। इस 34 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण से आसपास के दियारा क्षेत्रों में आवागमन सुगम होगा और पटना से बख्तियारपुर के बीच एक वैकल्पिक मार्ग भी उपलब्ध होगा।

2014 से था निर्माण का इंतजार

गंगा नदी पर 2.8 किलोमीटर लंबा जनेश्वर मिश्रा पुल वर्ष 2014 में बनकर तैयार हो गया था, लेकिन भूमि अधिग्रहण संबंधी समस्याओं के कारण इसके एप्रोच रोड का निर्माण नहीं हो सका। अब इन समस्याओं के समाधान के बाद बक्सर जिले की ओर से एप्रोच रोड के निर्माण कार्य की शुरुआत होगी। इसके बनने से क्षेत्र के लगभग 50,000 लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी।