1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 21 May 2025 02:09:06 PM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar News: बिहार के आरा में दिल दहला देने वाली घटना घटी है। जहाँ, शहर में एक आवारा कुत्ते ने दो मासूम भाइयों पर हमला कर दिया। इनमें से एक 6 वर्ष का था तो वहीं छोटा वाला 4 वर्ष का। कुत्ते द्वारा काटे जाने के बाद 6 वर्षीय बड़े भाई की मौत हो गई है, जबकि, 4 वर्षीय छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया है।
इस घटना के बाद छोटे भाई को तत्काल आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों ने उसकी हालत को अत्यंत गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (PMCH) रेफर कर दिया है।
दरअसल, पूरा मामला भोजपुर जिले के नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत आदित्य नगर मोहल्ले की है। जहां, तीन दिन पूर्व दो भाई अपने परिजनों के साथ गर्मियों की छुट्टी मनाने नाना के यहां आरा, जीरो माइल, आदित्य नगर मोहल्ले में आए थे। दोनों भाई मूल रूप से भोजपुर जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र अंतर्गत मसलान गांव निवासी दीपू कुमार सिंह के बेटे अय्यांश और रियांश है।
बुधवार को दोनों भाई अपने मामा के घर के बाहर खेल रहे थे। इसी दौरान मोहल्ले में मौजूद आवारा कुत्ते ने दोनों भाइयों पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें दोनों लहूलुहान हो गए। इसके बाद परिजन और आसपास के लोगों के द्वारा दोनों बच्चों को उस कुत्ते के चंगुल से बचाया गया और उन्हें इलाज के लिए फौरन आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां, इलाज के दौरान 6 वर्षीय बड़े भाई अय्यांश की मौत हो गई।
जबकि, 3 वर्षीय छोटे भाई रियांश की स्थिति को नाजुक देखते हुए डॉक्टरों की टीम ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है।
राकेश राजपूत की रिपोर्ट