1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 24 May 2025 03:38:45 PM IST
सड़क हादसे में मौत - फ़ोटो GOOGLE
Road Accident: बिहार के भोजपुर जिले के सिकरहटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यह दुर्घटना पीरो-बिहटा हाईवे पर सिकरहटा खुर्द गांव के पास उस समय हुई जब बरातियों से भरी एक अनियंत्रित पिकअप वैन सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप वाहन पलट गया और सड़क के किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में मौके पर ही एक बराती की मौत हो गई, जबकि सात अन्य लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्रारंभिक जांच के मुताबिक, हादसे का मुख्य कारण पिकअप चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है। सभी घायलों को तुरंत पीरो और आरा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। मृतक की पहचान 18 वर्षीय कल्लू कुमार के रूप में हुई है, जो रोहतास जिले के संजौली थाना क्षेत्र के मिश्रवलिया गांव निवासी भोला राम का पुत्र था। वह चरपोखरी थाना क्षेत्र के मदुरी गांव में अपनी बहन के घर शादी समारोह में शामिल होने के लिए आया हुआ था।
हादसे के बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई, जिससे कुछ देर तक यातायात भी प्रभावित रहा। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और घायलों को अस्पताल भेजवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और ट्रक व पिकअप चालक की जिम्मेदारी तय करने की प्रक्रिया में जुटी हुई है। इस घटना ने एक खुशियों भरे समारोह को मातम में बदल दिया और परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। प्रशासन ने मृतक के परिवार को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।