ब्रेकिंग न्यूज़

samajwadi party : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा का निधन, समाजवादी परिवार में शोक की लहर पटना में कारोबारी से 2 लाख की रंगदारी मांगने वाला अपराधी गिरफ्तार, जान से मारने की दी थी धमकी लंदन में रहे या अमेरिका में छोड़ दें जमीन की चिंता, मंत्री बोले..रिकॉर्ड्स डिजिटल होने के बाद बंद हो जाएगा अंचल कार्यालय का सारा खेल छापेमारी के दौरान पुलिस पर फायरिंग कर शराब कारोबारी फरार, भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद 18 जनवरी को पटना में कांग्रेस का संविधान सुरक्षा सम्मेलन, लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार बिहार आ रहे राहुल गांधी! Bihar Crime: भोजपुर का कुख्यात अपराधी पटना से गिरफ्तार, साथी मोहम्मद परवेज के साथ पकड़ा गया एक लाख के ईनामी बिलाल मियां वैशाली में ट्रक ने मोटरसाइकिल में मारी जोरदार टक्कर, बाइक सवार की घटनास्थल पर मौत शिवहर में 8वीं तक के सभी स्कूल 14 जनवरी मकर संक्रांति तक बंद, ठंड को लेकर डीएम ने जारी किया आदेश 53वीं सीनियर महिला नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप, सेमीफाइनल में भिड़ेंगे बिहार-दिल्ली और पंजाब-हरियाणा 70वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा का Answer Key जारी, सवालों को लेकर 16 जनवरी तक आयोग ने मांगी अभ्यर्थियों से आपत्ति

bihar crime : बिहार में बेख़ौफ़ हुए अपराधी ! ईंट भट्ठा पर अंधाधुंध फायरिंग, एक मजदूर की गोली लगने से हुई मौत

bihar crime : बेगूसराय से इस वक्त बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है। जहां बेखौफ अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना में एक शक्श की मौत हो गई है। इसके बाद इलाक में हडकंप का माहौल बन गया है।

BIHAR CRIME

08-Jan-2025 11:12 AM

Reported By: HARERAM DAS

Bihar crime : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या,लूट,छिनतई और गोलीबारी की खबरें निकल कर सामने नहीं आती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला बेगुसराय से सामने आया है। जहां बेखौफ अपराधियों का एक बार फिर बदमाशों का तांडव देखने को मिला और इनलोगों ने जमकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है। '


वहीं, इस गोलीबारी में चिमनी पर काम कर रहे हैं एक मजदूर की मौत हो गई है। यह घटना नावकोठी थाना क्षेत्र के पहसारा स्थित चिमनी भट्टा के पास की है। बताया जा रहा है की चिमनी भट्टा पर सभी मजदूर काम कर रहे थे। तभी अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली चलाना शुरु कर दिया। जिसमें कम कर रहे एक मजदूर की गोली लगने से मौत हो गई है।


वहीं अन्य लोगों की लाठी डंडे से पिटाई की बात सामने आ रही है। इस हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। लोगों का भीड़ काफी संख्या में चिमनी पर मौजुद है। बताया जाता है कि कुछ मजदूर भट्टा पर काम कर रहा था इस दौरान कुछ अज्ञात बदमाश में पहुंचकर मजदूर के साथ मारपीट करने लगा और अपराधियों के बीच फायरिंग करने लगा। जिसमें वहां से सभी मजदूर इधर-उधर भागने लगे। इस बीच लक्ष्मण उरांव भी भाग था लेकिन उसे गोली लगने से मौत हो गई। सुबह पता चला कि भट्टा के दलान के नीचे उसकी गोली मारकर हत्या किया हुआ शव मिला है। 


जबकि मृतक की पहचान झारखंड के गुमला जिला अंतर्गत सिसई थाना क्षेत्र के भुर्साव गांव के रहने वाले विरसा उरांव के  22 वर्षीय पुत्र लक्ष्मण उरांव के रूप में की गई है।लोगों ने इसकी सूचना नावकोठी पुलिस को दी। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर हत्या के कारण की तहकीकात शुरू कर दी। 


गौरतलब हो कि आको सिंह के चिमनी पर हुए इस तरह की घटना से पुनः क्षेत्र में तनाव का माहौल बना है। पुलिस शव को को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही इस घटना के संबंध में एसपी मनीष ने बताया कि गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हुई है। प्रथम दृष्टिया में बताया जाता है कि पूर्व में चिमनी भट्ठा मालिक से लेनदेन को लेकर विवाद था। 


हालांकि घटना के बाद एसपी मनीष घटनास्थल पहुंचकर बखरी डीएसपी के नेतृत्व में नाकवकोठी थाने की पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है। वहां आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज का भी अवलोकन किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

Editor : Tejpratap