ब्रेकिंग न्यूज़

वाल्मीकिनगर में बड़ा हादसा, अनियंत्रित ऑटो ने ट्रॉली में मारी जोरदार टक्कर, 4 की दर्दनाक मौत सरकारी दफ्तर में दिव्य प्रकाश को देखकर कर्मियों में मचा हड़कंप, डर के कारण पढ़ रहे गायत्री मंत्र, ऑफिस छोड़ दूसरे जगह कर रहे काम Rohtas News: जंगल में लकड़ी काटने से रोका तो कर दी पिटाई, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल Siwan news; बालिका गृह से 13 लड़कियां फरार, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप गोल इंस्टीट्यूट के सफल छात्रों ने साझा किए अपने अनुभव, कार्यक्रम में उत्साह का माहौल गोल इंस्टीट्यूट के सफल छात्रों ने साझा किए अपने अनुभव, कार्यक्रम में उत्साह का माहौल Allahabad judge :जज के घर मिली नोटों की गड्डी, राज्यसभा में गूंजा मामला Currupt IAS ; 5% कमीशन न मिलने पर रोकी फाइल, IAS की खुली पोल, हो गए सस्पेंड! महिला सहकर्मी के बालों को देख 'ये रेश्मी जुल्फें' गाने लगा युवक, कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला Commonwealth Games 2030: खेल मंत्रालय का बड़ा दावा, कॉमनवेल्थ गेम्स-2030 की मेजबानी कर सकता है भारत

BIHAR: बुजुर्ग महिला की लाश मिलने से इलाके में सनसनी, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

बुजुर्ग महिला की लाश मिलने के बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही है। जिससे घटना के सही कारणों का पता चल पाएगा।

BIHAR

14-Mar-2025 12:59 PM

BEGUSARAI: बेगूसराय में होली के दिन अहले सुबह एक बुजुर्ग महिला की लाश खेत में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। घटना लोहिया नगर क्षेत्र के लालपुर चौरी बहियार के समीप की है। मृतका की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के भर्रा गाछी टोला वार्ड- 1 रहने वाले भूमन साह का 60 वर्षीय पत्नी लुखो उर्फ लुखिया देवी के रूप में हुई है।


मृतका के दामाद शकलदेव साव ने बताया कि कल शाम से ही यह गायब थे इनका काफी खोजबीन किया जा रहा था आज सुबह में खोजने पर पता चला की मक्का के खेत में शाही जानवर के द्वारा किए गए गड्ढे के समीप शव पड़ा हुआ है। घटना की सूचना पाकर लोहिया नगर थाने की पुलिस पहुंचकर मौके पर जांच पड़ताल में जुटी हुई है। घटनास्थल पर खेत में शाही के सुरंग बने हुए पाए गए हैं, जिसमें ग्रामीणों के द्वारा बोरिंग चलाकर अब पानी भरा जा रहा है। 


वहीं उनके दामाद शकल देव के द्वारा बताया गया कि मेरा सास मेरे साथ खेत गई थी वहां से मुझे भूसा लाना था। मैं वहां से भूसा लेकर चलने लगा तो मेरा सास ने कहा मैं आ रही हूं थोड़ी देर में लेकिन शाम तक घर नहीं लौटी। फिर मैं जब खेत ढूंढने वापस गया तो वहां मेरी सास नहीं थी। काफी खोजने के बाद आज सुबह पता चला खेत में बना छोटा गड्ढा के नीचे दबा हुआ था। वहीं पड़ोसी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व से विवाद चल रहा है । उनके गोतिया अन्नू साह ने ही मिलकर घटना को अंजाम दिया है। 


वही मृतका के पति ने कहा पूर्व से मेरे गोतिया के साथ विवाद चल रहा है फुल लगातार बराबर जान मारने की धमकी देता था मुझे पूरा विश्वास है अनुषा राजकुमार सा समेत अन्य लोगों ने मिलकर घटना हत्या को अंजाम दिया है। पूर्व में भी मुफस्सिल थाना में इन सभी के विरुद्ध मामला दर्ज करा रखा हैं , इन लोगों के द्वारा लगातार केस उठाने की धमकी देता रहता था। मृतका के पति द्वारा जिन लोगों पर हत्या का आरोप लगा रहें हैं वह सभी मृतका के रिश्ते में भतीजा लगता है। इधर घटना को लेकर पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के कार्य प्रक्रिया में जुटी हुई है। वही इस घटना के बाद से इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है। फिलहाल पोस्टमार्टम और पुलिस रिपोर्ट में ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा।