पटना के प्राइवेट नर्सिंग होम में महिला की मौत के बाद हंगामा, पैसे की लालच में मरीज को रेफर नहीं करने का आरोप बगहा में बुलडोजर देख अतिक्रमणकारियों ने पुआल में लगा दी आग, काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने पाया काबू वैशाली में एसपी सिंगला कंपनी के मिक्सिंग पॉइंट पर भीषण आग: एलडी लिक्विड लोडेड ट्रक फटा PATNA CRIME: हथियार लहराना पड़ गया भारी, एजी कॉलोनी में पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार, जेडीयू MLC के साथ तस्वीर आई सामने बोधगया में दहेज के लिए बारातियों ने मचाया उत्पात: जमकर चले बर्तन और कुर्सी, दुल्हन पक्ष ने तोड़ दी शादी Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश गोपालगंज में सरकारी पोखर की जमीन पर वर्षों से था कब्जा, नोटिस देने के बावजूद नहीं हट रहे थे लोग, प्रशासन ने चला दिया बुलडोजर IAS राज कुमार ने संभाला परिवहन सचिव का पदभार, पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने किया स्वागत Bihar News: बिहार में दिव्यांग बच्चों के लिए खुलेंगे स्पेशल स्कूल, कैबिनेट में जल्द आएगा प्रस्ताव; नीतीश सरकार का बड़ा प्लान
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 20 Sep 2025 08:53:49 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar Special Train: त्योहारों के सीजन में घर लौटने की होड़ अक्सर मच जाती है, विशेषकर अन्य राज्यों से बिहार और यूपी आने-जाने वालों की संख्या इस समय चरम पर होती है। ऐसे में कोटा में कोचिंग पढ़ने वाले छात्रों और उनके परिवारों की संख्या देखते हुए रेलवे ने खास तौर पर एक स्पेशल ट्रेन की सौगात दी है। बरौनी जंक्शन से सोगरिया (कोटा के पास) तक चलने वाली यह पूजा एक्सप्रेस 20 सितंबर से 28 दिसंबर तक हर हफ्ते चलेगी। कुल 15 फेरे दोनों तरफ से होंगे, ताकि कन्फर्म टिकट की आसानी हो। कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि यह ट्रेन फेस्टिवल रश को संभालने के लिए चलाई गई है, जिसमें जनरल से लेकर सेकंड एसी तक सभी कोच हैं। अभी सभी क्लास में सीटें उपलब्ध हैं।
ट्रेन नंबर 05211 (बरौनी-सोगरिया वीकली स्पेशल) हर शनिवार शाम 4:30 बजे बरौनी से रवाना होगी। यह अगले दिन रविवार को दोपहर 2:33 बजे बयाना, 2:58 बजे हिंडौन सिटी, 3:40 बजे गंगापुर सिटी और 4:28 बजे सवाई माधोपुर पहुंचेगी। शाम 6:25 बजे यह सोगरिया स्टेशन पर थमेगी। रास्ते में मोकामा, बख्तियारपुर, पटना जंक्शन, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, प्रयागराज जंक्शन, गोविंदपुरी, टुंडला जंक्शन, आगरा फोर्ट जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकावट होगी।
वापसी की यात्रा ट्रेन नंबर 05212 (सोगरिया-बरौनी) हर रविवार रात 7:50 बजे सोगरिया से चलेगी। यह 9:13 बजे सवाई माधोपुर, 10:00 बजे गंगापुर सिटी, 10:38 बजे हिंडौन सिटी और देर रात 12:03 बजे बयाना पहुंचेगी। अगले दिन सोमवार रात 11:45 बजे बरौनी जंक्शन पर दाखिल होगी। स्टॉपेज भी वही रहेंगे जो आने के समय हैं। रेलवे का यह कदम छात्रों और परिवारों के लिए वरदान साबित होगा, क्योंकि कोटा जैसे कोचिंग हब से बिहार की दूरी लंबी है और सामान्य ट्रेनों में सीटें जल्दी भर जाती हैं। टिकट बुकिंग IRCTC के जरिए आसानी से हो रही है।
इस ट्रेन से न सिर्फ यात्रा सुगम होगी, बल्कि फेस्टिवल मूड में भी कोई खलल नहीं पड़ेगा। बिहार के बरौनी से शुरू होकर यूपी के रास्ते राजस्थान तक का यह कनेक्शन त्योहारों की रौनक बढ़ा देगा। अगर आप भी प्लान कर रहे हैं, तो जल्दी बुकिंग करा लें, क्योंकि रश बढ़ने ही वाला है।