ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: जमुई में नो एंट्री टाइम में बदलाव से जनता को बड़ी राहत, एसपी के निर्देश पर प्रभावी हुआ नया नियम Arvind Kejriwal Daughter Wedding: पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता शादी के बंधन में बंधीं, संभव जैन के साथ लिए सात फेरे Goal Institute: गोल इंस्टीट्यूट में विशेष सेमिनार का आयोजन, नीट 2025 के लिए छात्रों को मिला महत्वपूर्ण मार्गदर्शन Bihar Politics: सीएम फेस को लेकर महागठबंधन में मचे घमासान पर BJP की पैनी नजर, क्या बोले केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय? Bihar News: मगध यूनिवर्सिटी के पूर्व VC के खिलाफ ED ने दाखिल की चार्जशीट, जानिए.. क्या है मामला? Bihar News :बिहार को मिली ऐतिहासिक सौगात, गंगा नदी पर बना पहला छह लेन पुल अब पूरी तरह तैयार, जल्द होगा उद्घाटन! Bihar Teacher News: बिहार के 110 शिक्षकों पर गिरी गाज, छोटी सी गलती और शिक्षा विभाग ने ले लिया बड़ा एक्शन Vice President Statement Controversy: "राष्ट्रपति केवल नाममात्र का मुखिया" उपराष्ट्रपति धनखड़ के बयान पर कपिल सिब्बल का तीखा पलटवार! Bihar Politics: सुपौल के बीरपुर में VIP की पंचायत स्तरीय बैठक सम्पन्न, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल Bihar News: शाहाबाद में पहली बार अंतरप्रांतीय रात्रि घुड़दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन, तेजस्वी यादव ने किया उद्घाटन

Bihar News: “पहले शादी, फिर तकरार, फिर बचपन के प्रेमी संग पत्नी फरार”, दहाड़े मारकर रोता रहा पति, नहीं मानी पत्नी, लगाए गंभीर आरोप

Bihar News: लड़की का आरोप है कि शादी से पहले लड़के ने बताया कि उसका दिल्ली में घर है, जमीन है, पर सब कुछ झूठा था। दिल्ली जाने के बाद वह कभी अपने दोस्त से बात नहीं करती थी, पर पति उस पर आरोप लगाता और मारपीट करता था।

Bihar News

11-Apr-2025 08:51 AM

By HARERAM DAS

Bihar News: बेगूसराय में पति पत्नी और वो के चक्कर में सदर अस्पताल में एक हाई वोल्टेज ड्रामा सामने आया है। इस मामले में पत्नी और बच्चे के सामने पति का घंटों रोना और गिड़गिड़ाना, इन सब के बावजूद पत्नी का पति के बदले प्रेमी के साथ जाना लोगो के बीच चर्चा का बिषय बना हुआ है। इस मामले में पत्नी के जाने के बाद पति का जमीन पर लोट-पोट कर रोना, पुलिस द्वारा रोकना फिर भी पागलों की तरह पति का पत्नी को रोकने के लिए भागना, दिल को झकझोड़ देने वाला था। 


पहले शादी, फिर तकरार, फिर बचपन के प्रेमी संग पत्नी फरार, पत्नी को पाने की जिद में पति का रो-रो कर बुरा हाल, पति के लाख रोने और गिड़गिड़ाने पर भी पत्नी का पति को छोड़ कर चले जाने पर पत्नी और बच्चे के लिए पति के फूट-फूट कर रोने व पत्नी के बिना मर जाने की बात कहता हुआ पति का यह वीडियो बेगूसराय सदर अस्पताल की है। दरअसल, साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के सन्हा की रहने वाली आयशा खातून और शहजाद की शादी 2020 में धूम धाम से हुई थी। 


शादी के के बाद से ही दोनों में तकरार होने लगी थी। तकरार की जड़ में लड़की का वो क्लास मेट था जिससे लड़की अक्सर बातचीत किया करती थी। इसी बात से पति अक्सर नाराज रहता था और मारपीट किया करता था। बाद में बात बिगड़ता गया और लड़का-लड़की को लेकर दिल्ली चला गया। लड़की का आरोप है की वहां भी वों उसके साथ मारपीट किया करता था। लड़की का आरोप है कि शादी से पहले लड़के ने बताया कि उसका दिल्ली में घर है, जमीन है, पर सब कुछ झूठा था। दिल्ली जाने के बाद वह कभी अपने दोस्त से बात नहीं करती थी पर पति उस पर आरोप लगाता और मारपीट करता था। पति नशीली दवा खाकर गलत कृत्य किया करता था। उसी बात से परेशान हो कर वह फिर से अपने पुराने साथी से बात करने लगी। बात बढ़ती गई और बाद में वो लड़के के साथ चली गई। जिसके बाद पुलिस में पति द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई और इसके बाद वे दोनों अलग हो गए। 


लड़की ने अपने पति पर आरोप लगाया है कि अगर वो पति के पास गई तो वह इंसान उसकी बेटी और उसे जान से मार देगा। खबर तह भी मिली कि उसने अपने दोस्त के साथ शादी कर ली है। वहीं, पति का कहना है कि वो अपनी पत्नी के बिना नहीं रह सकता, मर जाएगा। लेकिन लड़की का कहना है कि वो उसके क्लासमेट बिकेश कुमार पासवान से शादी कर चुकी है और उसी के साथ रहना चाहती है। फिलहाल, दोनो के बीच का हाई वोल्टेज ड्रामा लोगो के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।