Bihar News: बिहार के इस जिले में लगेगा रोजगार मेला, बढ़िया सैलरी के साथ मिलेंगी कई अन्य सुविधाएं Bihar News: पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे का भूमि अधिग्रहण 100 दिनों में होगा पूरा, परियोजना को मिली रफ्तार Road Accident: NH31 पर बाइक-ट्रक की भीषण टक्कर, 2 की मौत Bihar Rain Alert: राज्य के सभी जिलों में बारिश की चेतावनी जारी, अगले 5 दिन कुछ ऐसा रहेगा मौसम का हाल सहरसा में गर्भवती महिला की गर्भपात के दौरान मौत, परिजनों ने लगाए लिंग जांच और हत्या का आरोप खगड़िया: जमीन विवाद में चली गोलियां, युवक के पैर में लगी गोली, वीडियो वायरल BIHAR: डाक पार्सल वैन से 4200 बोतल प्रतिबंधित कोरेक्स सिरप बरामद, तस्कर भी गिरफ्तार सभी कमिश्नर और डीएम को मुख्य सचिव ने दिया निर्देश, कहा..मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण की शत-प्रतिशत सफलता सुनिश्चित हो बिहार के 12 जिलों से होकर गुजरेगा एक्सप्रेसवे: रक्सौल से हल्दिया पोर्ट तक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे निर्माण के मार्गरेखा को मिली स्वीकृति BIHAR: चलती CNG कार में लगी भीषण आग, कार सवार ने कूद कर बचाई जान
1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Sun, 30 Mar 2025 12:58:10 PM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Meta
Bihar News : बेगूसराय में फास्ट फूड दुकान में काम करने वाले एक युवक का उसी दुकान में संदिग्ध अवस्था में शव बरामद किया गया है। परिजनों ने दुकान मालिक पर युवक की हत्या करने का आरोप लगाया है। घटना के बाद से दुकान मालिक और अन्य कर्मचारी फरार है, जिससे शक गहराता है। यह घटना लाखों थाना क्षेत्र के धबौली गांव की है।
बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खम्हार गांव निवासी स्वर्गीय रतन भगत का 18 वर्षीय पुत्र श्रवण कुमार पिछले कई वर्षों से धबौली गांव के शशिकांत भगत के फास्ट फूड दुकान में काम किया करता था। शनिवार की रात करीब 12 बजे उसके परिजनों को सूचना मिली कि श्रवण कुमार ने दुकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे तो श्रवण का शव दुकान के फ्रीजर पर रखा हुआ था, परिजनों का आरोप है कि दो दिन पहले ही श्रवण की बात मां से हुई थी और रविवार को उसने घर आने की बात कही थी, लेकिन उससे पहले ही उसकी हत्या कर दी गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है।
मृतक के चचेरे चाचा ने बताया कि श्रवण कुमार का किसी से कोई विवाद नहीं था, वह शादीशुदा भी नहीं था और जिस अवस्था में शव फ्रीजर पर रखा हुआ था और अकरा हुआ था, उससे स्पष्ट है की दुकान मालिक के द्वारा ही हत्या की गई है। परिजनों ने कहा कि हत्या हो या आत्महत्या, दोनों के लिए दुकान मालिक ही जिम्मेवार हैं। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, अब पोस्टमार्टम के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि श्रवण की हत्या की गई है या उसने आत्महत्या की है।