1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 20 Aug 2025 01:30:02 PM IST
बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
Bihar News: बिहार के बेगूसराय रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने एक बार फिर अपनी सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी अनहोनी को टाल दिया। बुधवार को स्टेशन परिसर में गश्ती के दौरान RPF ने तीन नाबालिग बच्चों को संदिग्ध अवस्था में घूमते देखा और तत्परता दिखाते हुए उन्हें सुरक्षित अपनी हिरासत में लिया।
जानकारी के मुताबिक, RPF के सहायक उप-निरीक्षक को सूचना मिली थी कि तीन बच्चे बेगूसराय रेलवे स्टेशन परिसर में बिना किसी अभिभावक के इधर-उधर भटक रहे हैं। सूचना मिलते ही आरपीएफ की टीम हरकत में आई और कुछ ही समय में बच्चों को ढूंढकर थाने ले आई।
बच्चों की पहचान 16 वर्षीय विष्णु कुमार, 14 वर्षीय शुभम कुमार और 14 वर्षीय सुमित कुमार के रूप में हुई। तीनों बच्चे सहरसा जिले के सोनबरसा राज थाना क्षेत्र के मोहनपुर वार्ड संख्या 14 के निवासी हैं। पूछताछ के दौरान सामने आया कि बच्चे बिना किसी को बताए घर से भाग निकले थे। भागने के कारणों की पुष्टि अभी नहीं हो सकी है, लेकिन माना जा रहा है कि वे किसी बहकावे या पारिवारिक कारणों से ऐसा कदम उठाए हो सकते हैं।
RPF ने तत्परता दिखाते हुए बच्चों के अभिभावकों से संपर्क कर उन्हें सूचना दी। जब परिजन स्टेशन पहुंचे, तब बाल कल्याण समिति (CWC) के निर्देश पर बच्चों की काउंसलिंग कराई गई। मानसिक रूप से उन्हें स्थिर करने और आगे ऐसा कदम न उठाने के लिए समझाया गया। इसके बाद बच्चों को परिजनों के हवाले कर दिया गया। RPF पोस्ट कमांडर ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल केवल यात्रियों की सुरक्षा ही नहीं, बल्कि रेलवे परिसरों में लावारिस, नाबालिग अथवा संकट में फंसे बच्चों की मदद के लिए भी पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि RPF समय-समय पर स्टेशनों पर ऐसे बच्चों की पहचान, बचाव और पुनर्वास के लिए विशेष अभियान भी चलाती है।