1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Thu, 13 Nov 2025 12:21:37 PM IST
- फ़ोटो Reporter
Bihar News: बिहार के बेगूसराय जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई। यह हादसा एफसीआई थाना क्षेत्र के चांदनी चौक के पास हुआ, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार मां-बेटे को कुचल दिया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
मृतकों की पहचान बरौनी घटकिंडी निवासी अरुण यादव की 41 वर्षीय पत्नी विभा देवी और 22 वर्षीय बेटे गोलू कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, विभा देवी अपने बेटे गोलू के साथ बाइक से मोकामा की ओर जा रही थीं, तभी रास्ते में बाइक फिसल गई और पीछे से आ रहे ट्रक ने दोनों को कुचल दिया।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक अनिल यादव को पकड़ लिया, जबकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त बाइक और ट्रक जब्त कर लिया है। फिलहाल ड्राइवर से पूछताछ जारी है। हादसे के बाद बीहट स्थित NH-31 फोरलेन को आक्रोशित लोगों ने जाम कर दिया।
लोगों का आरोप है कि एनटीपीसी की राख (फ्लाई ऐश) को ट्रकों में खुले में ढोया जाता है, जिससे राख सड़क पर गिरती रहती है और वाहन फिसलने की घटनाएं आम हो गई हैं। लोगों का कहना है कि आज भी राख की वजह से बाइक फिसलने से यह हादसा हुआ।
मृतक के पति अरुण यादव ने बताया कि वह रात में मजदूरी करके करीब 11 बजे घर आया था। सुबह 5:30 बजे पत्नी ने कहा कि वह छोटे बेटे गोलू के साथ मायके लखीसराय के पिपरिया) जा रही है। दोनों निकल गए और अब कभी लौटकर नहीं आए। अरुण यादव ने बताया कि उनके दो बेटे हैं। बड़ा बेटा अविनाश मजदूरी करता है और छोटा गोलू ई-रिक्शा चलाता था।