1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Thu, 08 Jan 2026 10:22:17 PM IST
लुटेरी दुल्हन से सावधान - फ़ोटो social media
BEGUSARAI: बेगूसराय जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहाँ कथित रूप से लुटेरी दुल्हन की धोखाधड़ी से आहत एक युवक ने बड़ा कदम उठा लिया। उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के नरहरीपुर गांव, वार्ड संख्या-7 की है।
मृतक की पहचान नरहरीपुर गांव निवासी फुचो सिंह के लगभग 21 वर्षीय पुत्र शैलेश कुमार के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि शैलेश कुमार गुजरात में रहकर काम करता था, जहाँ उसकी मुलाकात एक युवती से हुई और दोनों के बीच प्रेम-संबंध हो गया। इसके बाद करीब तीन महीने पूर्व शैलेश ने गुजरात में ही युवती से शादी रचा ली।
शादी के बाद शैलेश अपनी पत्नी को लेकर बिहार के बेगूसराय जिले स्थित अपने गांव नरहरीपुर आ गया। परिवार वालों ने प्रेम विवाह को स्वीकार करते हुए युवती को अपनी बहू के रूप में घर में रखा। शुरुआती दिनों में सब कुछ सामान्य चलता रहा और युवती ने भी परिवार का भरोसा जीत लिया।
परिजनों के अनुसार, मंगलवार को उस वक्त युवती घर से फरार हो गई जब शैलेश काम पर गया हुआ था। इस दौरान वह घर में रखे लगभग आठ भर सोने के जेवरात भी साथ ले गई। काम से लौटने पर जब शैलेश ने पत्नी और जेवरात दोनों को गायब पाया तो वह गहरे सदमे में चला गया।
बताया जाता है कि शैलेश ने अपनी मेहनत की कमाई से तिनका-तिनका जोड़कर अपनी पत्नी के लिए जेवरात खरीदे थे। इस घटना के बाद वह खुद को ठगा हुआ महसूस करने लगा और मानसिक रूप से टूट गया। बुधवार को शैलेश ने अपने खेत में स्थित एक आम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
शाम के समय जब परिजन उसकी तलाश में खेत की ओर गए तो उसका शव पेड़ से लटका हुआ मिला। इसके बाद भगवानपुर थाना को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और फरार युवती की तलाश की जा रही है। वहीं यह भी बताया गया है कि युवती मूल रूप से भागलपुर जिले के सुल्तानगंज की रहने वाली है। फिलहाल यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। बता दें कि इन दिनों बिहार में लुटेरी दुल्हन से जुड़े कई मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन इस घटना में युवक द्वारा आत्महत्या किया जाना बेहद चिंताजनक है। इस घटना से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। वही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
