बेगूसराय में युवक की निर्मम हत्या, धारदार हथियार से गला रेतकर सरसों के खेत में फेंका

बेगूसराय के मटिहानी थाना क्षेत्र में एक अज्ञात युवक का शव सरसों के खेत से बरामद हुआ है। धारदार हथियार से हत्या की आशंका। पुलिस ने मौके से चाकू बरामद कर जांच शुरू कर दी है, जबकि मृतक की पहचान की जा रही है।

1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Thu, 25 Dec 2025 08:34:09 PM IST

bihar

हत्या से सनसनी - फ़ोटो REPORTER

BEGUSARAI: बेगूसराय जिले से इस वक्त की बड़ी और दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। मटिहानी थाना क्षेत्र अंतर्गत रामदीरी–4 पंचायत के रचयाही बहियार में बेखौफ अपराधियों ने एक अज्ञात युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी और शव को सरसों के खेत में फेंक दिया। इस जघन्य वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है।


घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब देर शाम ग्रामीण शौच के लिए सरसों के खेत की ओर गए। खेत में युवक का शव पड़ा देख ग्रामीणों के होश उड़ गए। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और तत्काल इसकी सूचना मटिहानी थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही सदर डीएसपी–1 आनंद कुमार पांडे के नेतृत्व में मटिहानी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस ने सरसों के खेत से युवक का शव बरामद किया, जिसकी धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है। घटनास्थल से एक धारदार चाकू भी बरामद किया गया है, जिससे हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है।


फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के गांवों में पूछताछ कर रही है और गुमशुदगी से जुड़ी रिपोर्टों को खंगाला जा रहा है। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि युवक का पहले अपहरण किया गया और फिर सुनसान जगह पर ले जाकर उसकी हत्या की गई। घटनास्थल पर मौजूद सदर डीएसपी–1 आनंद कुमार पांडे ने बताया कि सरसों के खेत से एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है, जिसकी धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई है। मौके से चाकू भी मिला है।


 पुलिस मृतक की पहचान कराने के साथ-साथ हत्या के कारणों और इसमें शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए हर एंगल से जांच कर रही है। इधर, वारदात की सूचना फैलते ही इलाके में भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।इस सनसनीखेज हत्या ने एक बार फिर जिले में बढ़ते अपराध पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से आम लोगों में भय का माहौल है और पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे हैं।