ब्रेकिंग न्यूज़

मूर्ति विसर्जन से लौटते वक्त रास्ते में गिर पड़ा हाथी, अचानक बिगड़ी तबीयत से मचा हड़कंप पतंग लूटने के दौरान मुजफ्फरपुर में दर्दनाक हादसा: पानी भरे गड्ढे में गिरने से दो बच्चों की मौत शिवहर में बागमती नदी में उफान, खतरे के निशान से 122 सेंटीमीटर ऊपर पहुँचा जलस्तर बक्सर में विश्वामित्र सेना के कार्यक्रम में बोले राजकुमार चौबे, कहा..बाहरी उम्मीदवारों को चुनाव में खदेड़कर भगाया जाएगा बिहार में तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे तस्कर, आलू के बोरे के साथ शराब की बड़ी खेप बरामद Bihar Ips Transfer: नीतीश सरकार ने SP रैंक के 5 IPS अफसरों का किया ट्रांसफऱ,लिस्ट देखें... कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया (CSI) बिहार चैप्टर के 31वें वार्षिक अधिवेशन का समापन, डॉ. संजीव कुमार बने अध्यक्ष बिहार विधानसभा की सभी सीटों पर शंकराचार्य उतारेंगे निर्दलीय गौ भक्त प्रत्याशी, सनातनी राजनीति का किया शंखनाद बेगूसराय में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, हथियार और उपकरण के साथ 3 अपराधी गिरफ्तार Bihar News: प्रधान सचिव 'नर्मदेश्वर लाल' बने SC-ST कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष...लोगों ने दी बधाई, दो उपाध्यक्ष व एक महासचिव का भी हुआ चयन

बेगूसराय में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, हथियार और उपकरण के साथ 3 अपराधी गिरफ्तार

गुप्त सूचना के आधार पर डीएसपी सदर आनंद कुमार पांडेय के नेतृत्व में मुफस्सिल थाना और सिंघौल थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से तीन देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, दो खोखा और हथियार बनाने के कई उपकरण बरामद किए

1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Sun, 05 Oct 2025 06:11:50 PM IST

बिहार

पुलिस की बड़ी कार्रवाई - फ़ोटो सोशल मीडिया

BEGUSARAI: बेगूसराय जिले की मुफस्सिल थाना पुलिस को एक के बाद एक दो बड़ी सफलताएँ हाथ लगी हैं। एक ओर पुलिस ने अवैध मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा कर हथियार निर्माण के उपकरण बरामद किए हैं, वहीं दूसरी ओर दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों मामलों ने जिले में अपराध के नेटवर्क पर पुलिस की सख़्त कार्रवाई को दर्शाया है।


पहली कार्रवाई – अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार 

बेगूसराय जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ग्राम साँख, फुलवरिया टोला में पुलिस ने एक अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। गुप्त सूचना के आधार पर डीएसपी सदर आनंद कुमार पांडेय के नेतृत्व में मुफस्सिल थाना और सिंघौल थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने  छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से तीन देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, दो खोखा और हथियार बनाने के कई उपकरण बरामद किए। मौके से एक व्यक्ति 45 वर्षीय अरविंद शर्मा को गिरफ्तार किया गया, जो अपने ही घर में अवैध रूप से हथियार बना रहा था।


पुलिस ने बताया कि आरोपी के घर से लोहे की पाइप, कटिंग ब्लेड, ग्राइंडर, ड्रिल मशीन, औज़ार , गैस कटर, वेल्डिंग मशीन और अन्य उपकरण बरामद हुए हैं, जिनका उपयोग हथियार तैयार करने में किया जा रहा था। पुलिस ने इस संबंध में आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-B)(a)/26/35 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी आनंद कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि हथियार किन-किन लोगों को सप्लाई किए जा रहे थे। उन्होंने कहा कि जिले में अवैध हथियार कारोबार पर पुलिस की निगरानी और सख्ती आगे भी जारी रहेगी।


चीन दूसरी कार्रवाई – दो अपराधी गिरफ्तार, हथियार और स्टील पंजा बरामद

इसी बीच मुफस्सिल थाना पुलिस ने एक अन्य छापेमारी में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कोरिया हैवतपुर स्थित यादव ढाला के पास तीनों व्यक्ति हथियार के साथ किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची और घेराबंदी की। पुलिस को देखकर तीनों आरोपी भागने लगे, लेकिन पुलिस ने दो को पकड़ लिया, जबकि एक आरोपी भागने में सफल रहा। 


गिरफ्तार अपराधियों की पहचान सिकंदर तांती का बेट्स नंदन कुमार  और धीरज राम का अभिषेक कुमार दोनों मुफस्सिल थाना अंतर्गत कोरिया गांव का रहने वाला  है। तलाशी के दौरान उनके पास से एक देशी कट्टा, दो मोबाइल फोन और एक स्टील का पंजा बरामद किया गया। पुलिस ने दोनों को विधिवत गिरफ्तार कर लिया है, वहीं फरार तीसरे आरोपी की तलाश जारी है। इस मामले में मुफस्सिल थाना कांड संख्या 314/25 के तहत आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-B)(A)/26 में मामला दर्ज किया गया है।


बता दें कि पुलिस की सख्त कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया है। बेगूसराय पुलिस की लगातार दो बड़ी कार्रवाइयों ने जिले के अपराध जगत में हड़कंप मचा दिया है। जहाँ एक ओर अवैध हथियार निर्माण फैक्ट्री का खुलासा हुआ है, वहीं दूसरी ओर वारदात की साजिश रच रहे अपराधी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट कहा है कि जिले में किसी भी सूरत में अवैध हथियार कारोबार या अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।