पटना के प्राइवेट नर्सिंग होम में महिला की मौत के बाद हंगामा, पैसे की लालच में मरीज को रेफर नहीं करने का आरोप बगहा में बुलडोजर देख अतिक्रमणकारियों ने पुआल में लगा दी आग, काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने पाया काबू वैशाली में एसपी सिंगला कंपनी के मिक्सिंग पॉइंट पर भीषण आग: एलडी लिक्विड लोडेड ट्रक फटा PATNA CRIME: हथियार लहराना पड़ गया भारी, एजी कॉलोनी में पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार, जेडीयू MLC के साथ तस्वीर आई सामने बोधगया में दहेज के लिए बारातियों ने मचाया उत्पात: जमकर चले बर्तन और कुर्सी, दुल्हन पक्ष ने तोड़ दी शादी Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश गोपालगंज में सरकारी पोखर की जमीन पर वर्षों से था कब्जा, नोटिस देने के बावजूद नहीं हट रहे थे लोग, प्रशासन ने चला दिया बुलडोजर IAS राज कुमार ने संभाला परिवहन सचिव का पदभार, पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने किया स्वागत Bihar News: बिहार में दिव्यांग बच्चों के लिए खुलेंगे स्पेशल स्कूल, कैबिनेट में जल्द आएगा प्रस्ताव; नीतीश सरकार का बड़ा प्लान
1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Thu, 09 Oct 2025 08:57:15 PM IST
हत्या का उद्भेदन - फ़ोटो REPORTER
BEGUSARAI: बेगूसराय जिले के सिंघौल थाना क्षेत्र के नागदाह गांव में 7 अक्टूबर को मकई के खेत से बाघा गांव निवासी युवक संतोष महतो का शव मिलने के मामले ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी। मामले की गहन जांच के बाद पुलिस ने हत्या में शामिल दो आरोपियों, संतोष के दोस्त विकास कुमार उर्फ़ विकास चौधरी और उसके साथी हर्ष कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।
हत्या की वजह और साजिश:
पुलिस के अनुसार, मृतक संतोष महतो ने जमीन बेचने के बाद ढाई लाख रुपये विकास कुमार को रखे थे। पैसा लौटाने के डर से विकास ने हत्या की योजना बनाई। इसके लिए विकास ने 6 अक्टूबर की शाम संतोष से “अति आवश्यक काम” का बहाना बनाकर 15,000 रुपये उधार लिए और उसी रकम को अपने साथी हर्ष कुमार को सुपारी के रूप में दे दी, ताकि वह हत्या में शामिल हो।
विकास कुमार ने संतोष महतो को पार्टी करने के बहाने बुलाया और बाइक से हर्ष के साथ नागदाह के मकई के खेत में ले जाकर उसकी निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि हत्या में चाकू और स्प्रिंगनुमा तार का इस्तेमाल किया गया।एसपी मनीष द्वारा गठित स्पेशल टीम ने तकनीकी अनुसंधान और सूचना संकलन के आधार पर तेजी से कार्रवाई की। आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल चाकू, स्प्रिंगनुमा तार, दो मोबाइल फोन, बाइक, 5,000 रुपये नकद और हत्या के समय पहना गया खून से सना कपड़ा बरामद किया गया।
सदर डीएसपी आनंद कुमार पांडे ने बताया कि दोनों आरोपी मृतक के जानकार और दोस्त थे। पूछताछ में दोनों ने हत्या की पूरी साजिश स्वीकार की है। मुख्य आरोपी विकास ही मृतक का दोस्त था और उसने ढाई लाख रुपये हड़पने के लिए यह निर्मम हत्या का दिया अंजाम दी। ग्रामीणों ने पुलिस से आरोपियों को कठोर सजा देने की मांग की है।