ब्रेकिंग न्यूज़

पटना के प्राइवेट नर्सिंग होम में महिला की मौत के बाद हंगामा, पैसे की लालच में मरीज को रेफर नहीं करने का आरोप बगहा में बुलडोजर देख अतिक्रमणकारियों ने पुआल में लगा दी आग, काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने पाया काबू वैशाली में एसपी सिंगला कंपनी के मिक्सिंग पॉइंट पर भीषण आग: एलडी लिक्विड लोडेड ट्रक फटा PATNA CRIME: हथियार लहराना पड़ गया भारी, एजी कॉलोनी में पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार, जेडीयू MLC के साथ तस्वीर आई सामने बोधगया में दहेज के लिए बारातियों ने मचाया उत्पात: जमकर चले बर्तन और कुर्सी, दुल्हन पक्ष ने तोड़ दी शादी Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश गोपालगंज में सरकारी पोखर की जमीन पर वर्षों से था कब्जा, नोटिस देने के बावजूद नहीं हट रहे थे लोग, प्रशासन ने चला दिया बुलडोजर IAS राज कुमार ने संभाला परिवहन सचिव का पदभार, पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने किया स्वागत Bihar News: बिहार में दिव्यांग बच्चों के लिए खुलेंगे स्पेशल स्कूल, कैबिनेट में जल्द आएगा प्रस्ताव; नीतीश सरकार का बड़ा प्लान

बेगूसराय: बूढ़ी गंडक नदी में डूबे दो सगे भाई, दुर्गा पूजा की खुशियां मातम में बदलीं

बेगूसराय के डंडारी थाना क्षेत्र में दुर्गा पूजा के दिन बूढ़ी गंडक नदी घाट पर स्नान के दौरान दो सगे भाइयों की डूबने से मौत हो गई। गांव में मातम पसरा हुआ है।

1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Tue, 30 Sep 2025 06:39:30 PM IST

बिहार

परिजनों के बीच मचा कोहराम - फ़ोटो REPORTER

BEGUSARAI: बिहार के बेगूसराय जिले से बड़ी खबर आ रही है, जहां दुर्गा पूजा के दिन दो सगे भाईयों की बूढ़ी गंडक नदी घाट पर डूबने से मौत हो गयी। इस घटना से दुर्गा पूजा की खुशियां अचानक मातम में बदल गया। घटना बेगूसराय जिले के डंडारी थाना क्षेत्र  की है। इस हृदयविदारक घटना ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया। 


कटरमाला दक्षिण पंचायत स्थित बूढ़ी गंडक नदी घाट पर स्नान करने गए दो सगे भाइयों की डूबकर मौत हो गई। मृत बच्चों की पहचान कटरमाला दक्षिण पंचायत वार्ड नंबर-1 निवासी गोपी तांती के 7 वर्षीय पुत्र दीवाना कुमार और 5 वर्षीय पुत्र आदर्श कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार दोनों भाई सुबह करीब 11 बजे घर से थोड़ी दूरी पर स्थित बांध पर खेलने गए थे।


प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों भाई बांध पर खेल रहे थे। खेल-खेल में छोटा भाई पानी भरे गहरे गड्ढे में चला गया। उसे डूबते देख बड़ा भाई उसे बचाने के लिए कूदा, लेकिन गड्ढा गहरा होने के कारण दोनों ही उसमें समा गए। ग्रामीणों ने तत्काल बचाव का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके। इसके बाद गोताखोरों को बुलाया गया और काफी मशक्कत के बाद दोनों भाइयों का शव बरामद किया गया।


स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसात के बाद नदी और बांध किनारे कई जगह पानी भरे गहरे गड्ढे बन गए हैं, जो बच्चों के लिए बेहद खतरनाक साबित हो रहे हैं। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। आगे की कानूनी कार्रवाई करते हुए, मृतक के परिजनों को आपदा के तहत मुआवजा देने की प्रक्रिया में जुट गई है। इस दुखद घटना ने इलाके में मातम पसरा दिया है और परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।