'जोड़ी मोदी-नीतीश के हिट हो गइल' पवन सिंह के गाने पर BJP नेताओं ने लहराया गमछा, स्पीकर बोले..अब बंगाल में खिलेगा कमल

बेगूसराय में बिहार विधानसभा चुनाव जीत के जश्न के दौरान BJP नेताओं ने पवन सिंह के गाने ‘जोड़ी मोदी-नीतीश के हिट हो गइल’ पर गमछा लहराया। इस मौके पर स्पीकर प्रेम कुमार ने बंगाल में भाजपा सरकार बनने का दावा किया।

1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Sat, 27 Dec 2025 04:01:25 PM IST

bihar

बिहार के बाद अब बंगाल की बारी - फ़ोटो REPORTER

BEGUSARAI: 2025 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे एक महीने पहले ही जारी कर दिया गया है लेकिन इसका जश्न एक महीने बाद भी मनाया जा रहा है। इस बार बिहार के बेगूसराय जिले में अपार जीत के इस जश्न को मनाया गया। इस मौके पर बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने जोड़ी मोदी नीतीश के हिट हो गईल गाने पर हाथ में गमछा लहराया और अपनी खुशी का इजहार किया। इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, बिहार विधानसभा अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार ने हाथ में गमछा लहराया और जीत का जश्न मनाया। 


वरिष्ठ नेताओं को गमछा लहराते देख मंच के सामने बैठे कार्यकर्ता खुद को नहीं रोक पाए, वो भी गमछा हाथ में लेकर पवन सिंह के इस गाने पर लहराने लगे। जोड़ी मोदी नीतीश के हिट हो गईल गाने पर बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर ठुमके भी लगाये। इस दौराम स्पीकर डॉ. प्रेम कुमार ने दावा किया कि अब भरोसे का दौर खत्म हो चुका है और आने वाले समय में पश्चिम बंगाल में कमल खिलेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी।


वहीं पश्चिम बंगाल के SIR (Special Intensive Revision) मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि आगामी चुनावों में चुनाव आयोग द्वारा अवैध बांग्लादेशियों की पहचान कर उन्हें बाहर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जनता का जो भरोसा था, वह अब समाप्ति की ओर है। डॉ. प्रेम कुमार ने दावा किया कि भरोसे का दौर खत्म हो चुका है और आने वाले समय में पश्चिम बंगाल में कमल खिलेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी।


बिहार विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार ने बांग्लादेश में हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचार और हिंसक घटनाओं को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने बांग्लादेश में लगातार सामने आ रही हत्याओं और हिंसा की घटनाओं को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय बताया। 


डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि बांग्लादेश सरकार की यह संवैधानिक और नैतिक जिम्मेदारी है कि वह वहां रहने वाले हिंदू समाज के लोगों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि जब देश में प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति जैसे संवैधानिक पद मौजूद हैं, तो सरकार को हालात पर नियंत्रण रखते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।


उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से हिंदू समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है, वह किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है। इन घटनाओं को लेकर पूरे देश में सनातन धर्म के अनुयायियों में गहरा आक्रोश और नाराजगी है। भारत की भावनाओं और सम्मान को ध्यान में रखते हुए बांग्लादेश सरकार को बिना देरी किए ऐसे लोगों की गिरफ्तारी करनी चाहिए, जो इन घटनाओं में शामिल हैं।


दरअसल तेघरा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक रजनीश कुमार के नेतृत्व में हर्ष गार्डन परिसर में भव्य अभिनंदन सह कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता, समर्थक और स्थानीय नागरिक शामिल हुए, जिससे पूरा परिसर जनसमर्थन और उत्साह से सराबोर नजर आया। कार्यक्रम के दौरान विधायक रजनीश कुमार का फूल-मालाओं और अंगवस्त्र से जोरदार अभिनंदन किया गया। वहीं, विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों और प्रखंडों से पहुंचे निष्ठावान कार्यकर्ताओं को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया गया। मंच से वक्ताओं ने संगठन की मजबूती, जनसेवा और विकास कार्यों में कार्यकर्ताओं की भूमिका को सराहा।


अपने संबोधन में विधायक रजनीश कुमार ने कहा कि “कार्यकर्ता किसी भी संगठन की रीढ़ होते हैं। तेघरा विधानसभा के विकास में कार्यकर्ताओं का समर्पण और मेहनत अतुलनीय है। जनता के विश्वास और कार्यकर्ताओं के सहयोग से क्षेत्र में विकास की रफ्तार और तेज की जाएगी।” उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली और रोजगार जैसे मुद्दों पर प्राथमिकता के साथ काम किया जा रहा है और आने वाले समय में तेघरा विधानसभा को विकास का मॉडल क्षेत्र बनाया जाएगा। समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ नेता, समाजसेवी और युवाओं की बड़ी भागीदारी देखने को मिली। कार्यक्रम शांतिपूर्ण और अनुशासित माहौल में संपन्न हुआ।