दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग आ रहा बिहार, तमिलनाडु से 96 चक्कों की स्पेशल रथ पर कल होगा रवाना Bihar News: BJP में काम करने वाले 'मंत्रियों' का वैल्यू नहीं ! जिनके कार्यकाल में उद्योग विभाग को पंख लगे, भाजपा नेतृत्व ने इस बार घर बिठा दिय़ा, X पर ट्रे्ंड कर रहे 'नीतीश मिश्रा'... BIHAR: घर के बाहर गाड़ी लगाना पड़ गया महंगा, नई बाइक में बदमाशों ने लगा दी आग Bihar News: BJP में काम करने वाले 'मंत्रियों' का वैल्यू नहीं ! जिनके कार्यकाल में उद्योग विभाग को पंख लगे, भाजपा नेतृत्व ने इस बार घर बिठा दिय़ा, X पर ट्रे्ंड कर रहे 'नीतीश मिश्रा' मुजफ्फरपुर में भीषण चोरी का खुलासा, 40 लाख का गहना बरामद, तीन आरोपी भी गिरफ्तार Begusarai firing : बेगूसराय में जमीन विवाद पर फायरिंग, गर्भवती महिला ने पुलिस पर पिटाई के गंभीर आरोप, दोनों पक्षों में तनाव बढ़ा अंचल कार्यालयों में CSC-VLE को जगह देने में लापरवाही पर विभाग सख्त, 28 नवंबर तक मांगी रिपोर्ट Madanpur accident : कोयल नहर से मिला युवक का शव, पास में मिली क्षतिग्रस्त बाइक से दुर्घटना की आशंका नीतीश कुमार के 10वीं बार मुख्यमंत्री बनने पर मुकेश सहनी ने दी बधाई, नई सरकार से विकास की उम्मीद जताई Life Style: सर्दियों में बढ़ जाता है इस बीमारी का सबसे अधिक खतरा, जानें कैसे करें बचाव
1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Thu, 20 Nov 2025 04:32:36 PM IST
- फ़ोटो
Begusarai firing : बेगूसराय जिले के बलिया थाना क्षेत्र के नगरगामा दियारा वार्ड संख्या-9 में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच शुरू हुआ तनाव अचानक हिंसक रूप ले लिया। पहले लाठी-डंडे चले और कुछ ही देर में दोनों ओर से गोलियां चलने लगीं। फायरिंग की आवाज से दियारा क्षेत्र दहशत में आ गया। लोग अपने घरों में बंद हो गए और पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया। ग्रामीणों का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच 9 कट्ठा जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा है, जो बुधवार को चरम पर पहुंच गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार बिनो सिंह और रामानंद सिंह के बीच इस जमीन को लेकर कई वर्षों से तनाव बना हुआ था। बुधवार की सुबह बिनो सिंह ने परशुराम सिंह के माध्यम से जमीन की जुताई कराई जा रही थी। इसी दौरान मौके पर पहुंचे रामानंद सिंह ने इसका विरोध किया। दोनों पक्षों के बीच पहले बहस हुई और फिर मामला हाथापाई तक पहुंच गया। कुछ ही मिनटों में स्थिति इतनी बिगड़ गई कि दोनों ओर से गोलीबारी की सूचना फैल गई। ग्रामीणों का कहना है कि करीब 10 से 15 राउंड फायरिंग की आवाजें सुनाई दीं, जिससे पूरा क्षेत्र भयभीत हो उठा।
पुलिस पहुंची तो मामला हुआ और पेचीदा – गर्भवती महिला का गंभीर आरोप
घटना की सूचना पाकर बलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन पुलिस के पहुंचते ही विवाद ने नया मोड़ ले लिया। सेठों सिंह की पत्नी और गर्भवती महिला रेणु देवी ने पुलिस पर ही मारपीट का गंभीर आरोप लगा दिया। रेणु देवी का कहना है कि पुलिस ने पहुंचते ही उनके साथ दुर्व्यवहार किया और मारपीट शुरू कर दी, जबकि वह बार-बार हाथ जोड़कर कहती रहीं कि वह गर्भवती हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने उन्हें बेरहमी से पीटा और जब उनकी स्थिति बिगड़ने लगी, तब पुलिस ही उन्हें अपनी गाड़ी से अस्पताल लेकर गई। इलाज के बाद उन्हें सुबह वापस घर छोड़ दिया गया।
महिला के परिजनों ने भी यही आरोप दोहराए। उनका कहना है कि पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं और पुरुषों दोनों के साथ लात, जूते और डंडों से पिटाई की। इस आरोप ने पूरे मामले को और संवेदनशील बना दिया है।
विवाद की जड़ में पुरानी रंजिश भी शामिल
परशुराम सिंह ने बताया कि यह विवाद केवल जमीन का नहीं है। कुछ महीने पहले घोड़ी चोरी को लेकर भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था, जिसकी रिपोर्ट बलिया थाना में दर्ज है। उसी रंजिश के चलते दोनों के बीच तनाव लगातार बना हुआ था। बुधवार को जुताई के दौरान मामूली कहासुनी ने बड़ा रूप ले लिया और दोनों ओर से फायरिंग तक की नौबत आ गई।
पुलिस ने आरोपों को किया खारिज, हथियार बरामद
दूसरी ओर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (डीएसपी) ने गर्भवती महिला द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने किसी के साथ मारपीट नहीं की। उनके अनुसार, जब पुलिस मौके पर पहुंची तो रमाकांत सिंह भागने लगा। पूछताछ में स्पष्ट हुआ कि जमीन विवाद को लेकर दोनों पक्षों में फायरिंग हुई थी। पुलिस ने रमाकांत सिंह के घर की तलाशी के दौरान एक देसी कट्टा और कई गोलियां बरामद कीं।
डीएसपी ने आगे बताया कि रमाकांत सिंह दिल और डायबिटीज के मरीज हैं, जिनकी तबीयत छापेमारी के दौरान बिगड़ गई थी। वहीं गर्भवती महिला को पानी की कमी और कमजोरी की समस्या हो रही थी, इसलिए मानवीय आधार पर उसे अस्पताल ले जाकर इलाज कराया गया। उन्होंने साफ कहा कि पुलिस पर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं।
एफआईआर दर्ज, पूरे इलाके में पुलिस ने बढ़ाई गश्त
घटना के बाद परशुराम सिंह की ओर से एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस का कहना है कि दूसरे पक्ष द्वारा अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है। दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और फायरिंग में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने पूरे नगरगामा और शादीपुर दियारा क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है ताकि किसी तरह की और अप्रिय घटना न हो।
फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और दोनों पक्षों के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है। जमीन विवाद में फायरिंग और फिर पुलिस पर लगे आरोपों ने इलाके में तनाव बढ़ा दिया है। स्थानीय लोग इस घटना से दहशत में हैं और पुलिस हालात को नियंत्रित करने में जुटी है।