Road Accident: तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत, चालक फरार

Road Accident: अरवल में तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार शहनवाज राज की मौत। चालक फरार, पुलिस ने ट्रैक्टर किया जब्त।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 11 Jun 2025 09:53:37 AM IST

Road Accident

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google

Road Accident: अरवल जिले के पहलेजा गांव के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार 26 वर्षीय शहनवाज राज की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया, जबकि पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। शहनवाज की छह महीने पहले ही शादी हुई थी। इस हादसे के बाद अब उनके ससुराल उसरी गांव में मातम पसर गया है।


नालंदा जिले के इस्लामपुर गांव निवासी शहनवाज राज (26) हाल ही में अपनी ससुराल उसरी गांव आए थे। जहां वह अपने रिश्तेदार के साथ बाइक पर मेहंदिया बाजार जा रहे थे। पहलेजा गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे शहनवाज गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


वहीं, हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। शहनवाज की मौत की खबर से उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनकी शादी छह महीने पहले उसरी गांव में हुई थी और वह कुछ दिन पहले ही ससुराल आए थे।