IPS Navjot Simi: SP नवजोत सिमी ने संभाली इस जिले की कमान, 2018 बैच की हैं IPS अधिकारी; जानिए.. क्या बोलीं?

IPS Navjot Simi: 2018 बैच की IPS नवजोत सिमी ने अरवल जिले की 38वीं पुलिस अधीक्षक के रूप में पदभार संभाल लिया है. उन्होंने कानून-व्यवस्था मजबूत करने और अपराध नियंत्रण के लिए कठोर कदम उठाने का संकल्प लिया है.

1st Bihar Published by: mritunjay Updated Tue, 13 Jan 2026 12:29:49 PM IST

IPS Navjot Simi

अपराध से समझौता नहीं - फ़ोटो Google

IPS Navjot Simi: 2018 बैच की आईपीएस अधिकारी नवजोत सिमी ने जिले की 38वीं पुलिस अधीक्षक (एसपी) के रूप में औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया। पदभार संभालते ही उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य करेगी और किसी भी प्रकार के अपराध या अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


नवजोत सिमी ने कहा कि जिले में सक्रिय अपराधियों की पहचान कर उनके विरुद्ध सख्त और प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। अपराध नियंत्रण के लिए थाना स्तर पर निगरानी बढ़ाई जाएगी तथा पुलिस-पब्लिक समन्वय को और मजबूत किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना विकसित करना पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी है और इसके लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे।


एसपी ने स्पष्ट किया कि कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ बिना किसी भेदभाव के कार्रवाई होगी। चाहे वह संगठित अपराध हो, अवैध शराब कारोबार, साइबर अपराध या सड़क सुरक्षा से जुड़ी लापरवाही—हर मामले में पुलिस सख्ती से निपटेगी। उन्होंने पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्क रहें और समय पर कार्रवाई सुनिश्चित करें।


नवजोत सिमी ने यह भी कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखने में जनता की सहभागिता बेहद जरूरी है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को दें और प्रशासन का सहयोग करें। महिला सुरक्षा, युवाओं की भागीदारी और संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी जैसे मुद्दों पर भी उन्होंने प्राथमिकता से काम करने की बात कही।