ब्रेकिंग न्यूज़

बगहा में खाद की किल्लत से नाराज़ किसानों ने NH-727 पर किया चक्का जाम, प्रशासन से मांगा समस्या का समाधान बिहार में अपराधी बेलगाम: सारण में दिनदहाड़े 7 लाख की लूट, पेट्रोल पंप कर्मी को बनाया निशाना सीतामढ़ी में बच्चा चोर समझकर मानसिक विक्षिप्त युवक की भीड़ ने की पिटाई, हालत गंभीर बड़हरा से अयोध्या के लिए तीर्थयात्रियों का दूसरा जत्था रवाना, अजय सिंह ने झंडी दिखाकर 80 श्रद्धालुओं को किया प्रस्थान Patna News: पटना के इस इलाके में सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 29.15 करोड़ मंजूर, चुनाव से पहले नीतीश सरकार की सौगात Patna News: पटना के इस इलाके में सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 29.15 करोड़ मंजूर, चुनाव से पहले नीतीश सरकार की सौगात Bihar News: ठीक करा लें अपनी गाड़ी के सभी कागजात, बिहार में इस दिन से शुरू होने जा रहा सघन जांच अभियान; सरकार ने जारी किए निर्देश Bihar News: ठीक करा लें अपनी गाड़ी के सभी कागजात, बिहार में इस दिन से शुरू होने जा रहा सघन जांच अभियान; सरकार ने जारी किए निर्देश शिवहर की तीन पंचायतों पर कुदरत हुई मेहरबान, रातभर बारिश से किसानों के चेहरे खिले Bihar Flood News: बिहार के इस जिले में लाल निशान के करीब पहुंचा गंगा का जलस्तर, बाढ़ के खतरे से सहमे इलाके के लोग

BIHAR: स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की दिशा में बड़ा कदम, अरवल में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने 30 बेड वाले CHC का किया उद्घाटन

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 11 May 2025 10:32:30 PM IST

bihar

गांव-गांव तक स्वास्थ्य सुविधाएं - फ़ोटो google

BIHAR: स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की दिशा में बिहार सरकार ने एक और कदम बढ़ाया है। अरवल जिले के सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड अंतर्गत ओरानी गांव में 30 बेड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) का भव्य उद्घाटन राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया। उन्होंने फीता काटकर इस आधुनिक सुविधा युक्त स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया और स्थानीय लोगों को इसका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।


सुदूर इलाके में भी स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच

उद्घाटन समारोह के दौरान आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि वंशी जैसे दूरदराज और पिछड़े इलाके में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना इस बात का प्रतीक है कि सरकार सभी वर्गों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार की प्राथमिकता में स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करना और गांव-गांव तक सुविधाएं उपलब्ध कराना शामिल है।


मुफ्त दवाइयों और जांच सुविधाओं की व्यवस्था

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बताया कि इस नए केंद्र में 244 प्रकार की आवश्यक दवाएं पूरी तरह मुफ्त उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके साथ ही यहां एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड और अन्य जांच सुविधाएं भी मुफ्त में दी जाएंगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह सब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवा सुधार की दिशा में चल रहे प्रयासों का हिस्सा है।


पूर्ववर्ती सरकारों पर साधा निशाना

अपने संबोधन में मंत्री ने पूर्व की सरकारों पर कटाक्ष करते हुए कहा, “एक समय था जब पीएमसीएच जैसे बड़े अस्पताल में भी सूई और रूई की कमी की खबरें छपती थीं। लेकिन अब हमारी सरकार ने गांव तक आधुनिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने का काम किया है।”


कई गणमान्य लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर आयोजित जनसभा की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ. आर. के. सहाय ने की। कार्यक्रम में उपविकास आयुक्त शैलेश कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. पूजा कुमारी, स्वास्थ्य प्रबंधक विकास दुबे, समाजसेवी सरदार रणविजय सिंह, और बड़ी संख्या में स्थानीय जनता, डॉक्टर, एएनएम, आशा कार्यकर्ता और पत्रकार मौजूद रहे।