ब्रेकिंग न्यूज़

Train News: पटना साहिब स्टेशन पर रूकेंगी यह 19 जोड़ी ट्रेनें, गुरू गोविंद सिंह के 359वें प्रकाश पर्व को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला Train News: पटना साहिब स्टेशन पर रूकेंगी यह 19 जोड़ी ट्रेनें, गुरू गोविंद सिंह के 359वें प्रकाश पर्व को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला सुपौल-समस्तीपुर में भीषण अगलगी: दो मासूमों की मौत, कई घर और मवेशी जलकर राख Bihar News: बिहार में अब मनचलों की खैर नहीं, पटना के बाद इस जिले में एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन Bihar Teacher: शिक्षा विभाग का एक्शन, अब ऐसा करने पर टीचर के साथ प्रिंसिपल की भी चली जाएगी नौकरी; जानिए क्या है पूरी खबर Tatkal Ticket Booking: रेलवे टिकटिंग सिस्टम में होने जा रहा बड़ा बदलाव, जल्द लागू होने जा रहा नया नियम; जान लीजिए.. Tatkal Ticket Booking: रेलवे टिकटिंग सिस्टम में होने जा रहा बड़ा बदलाव, जल्द लागू होने जा रहा नया नियम; जान लीजिए.. Supreme Court: बिहार में भारत-नेपाल सीमा से 100 से अधिक लड़कियों के लापता होने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, तत्काल सुनवाई की मांग Supreme Court: बिहार में भारत-नेपाल सीमा से 100 से अधिक लड़कियों के लापता होने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, तत्काल सुनवाई की मांग Bihar agriculture scheme : टमाटर, मिर्च और लहसुन की खेती पर मिलेगी सब्सिडी, किसान यहां करें आवेदन

Bihar News: बिहार में अब मनचलों की खैर नहीं, पटना के बाद इस जिले में एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन

Bihar News: बिहार के अरवल जिले में महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन किया गया। यह टीम स्कूल, कॉलेज और सार्वजनिक स्थलों पर छेड़खानी और अन्य संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखेगी और तुरंत कार्रवाई करेगी।

1st Bihar Published by: mritunjay Updated Wed, 03 Dec 2025 02:37:41 PM IST

Bihar News

- फ़ोटो Reporter

Bihar News: बिहार में अब मनचलों की खैर नहीं है। राज्य में नई सरकार के गठन के बाद बिहार पुलिस ने एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन किया है, जो स्कूल, कॉलेज और सड़कों पर महिलाओं और छात्राओं के साथ छेड़खानी की वारदात को अंजाम देने वाले रोमियो से निपटेगा। पटना के बाद अरवल में भी एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन किया गया है।


दरअसल, महिलाओं एवं छात्राओं की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए अरवल एसपी मनीष कुमार द्वारा एंटी रोमियो स्क्वायड टीम का गठन किया गया है। यह कदम जिले में बढ़ रही सुरक्षा आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है, जिसका उद्देश्य शिक्षण संस्थानों और सार्वजनिक स्थलों के आसपास व्याप्त अवांछित और संदिग्ध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना है। 


एसपी मनीष कुमार ने बताया कि महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा जिला पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य के तहत विशेष रूप से प्रशिक्षित एंटी रोमियो स्क्वायड को तैनात किया गया है, जो जिले के सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों,अन्य संस्थानों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर नियमित रूप से गश्त करेगी। यह टीम खासतौर पर उन गतिविधियों पर निगरानी रखेगी जो छात्राओं को परेशान करने, उनका पीछा करने, छींटाकशी या किसी अन्य प्रकार के उत्पीड़न से संबंधित हों।


एसपी ने बताया कि टीम में शामिल पुलिसकर्मियों को संवेदनशीलता, तत्परता और त्वरित कार्रवाई के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। उन्हें यह निर्देशित किया गया है कि किसी भी शिकायत को हल्के में न लें और पीड़ित की सुरक्षा एवं सम्मान सुनिश्चित करते हुए तुरंत आवश्यक कदम उठाएँ। टीम का संचालन जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष के प्रत्यक्ष अधीन होगा, जिससे शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित हो सके। इसके साथ ही एंटी रोमियो स्क्वायड आम नागरिकों को भी इस अभियान में भागीदार बनाने का प्रयास करेगी। 


एसपी ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति किसी संदिग्ध गतिविधि को देखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करे। जिला पुलिस ने हेल्पलाइन नंबरों को सक्रिय किया है, जहाँ शिकायतों को गोपनीय रूप से दर्ज किया जाएगा।इस पहल से जिले के छात्रों, अभिभावकों और स्थानीय नागरिकों में सुरक्षा की भावना मजबूत होने की उम्मीद है। कई छात्राओं और अभिभावकों ने स्क्वायड के गठन का स्वागत करते हुए कहा कि इससे शिक्षण संस्थानों के आसपास होने वाली छेड़खानी और गलत गतिविधियों पर काफी हद तक रोक लगेगी। 


वहीं, जिला पुलिस का मानना है कि यह कदम न केवल अपराध पर अंकुश लगाएगा बल्कि सामाजिक वातावरण को भी अधिक सुरक्षित और अनुशासित बनाएगा।पुलिस प्रशासन का उद्देश्य है कि जिले के हर नागरिक, विशेषकर महिलाओं और छात्राओं, को भयमुक्त वातावरण प्राप्त हो। सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए पुलिस लगातार निगरानी तंत्र को आधुनिक तकनीक एवं त्वरित प्रतिक्रिया प्रणाली से जोड़ रही है। 


एंटी रोमियो स्क्वायड इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसके सकारात्मक परिणाम आने वाले दिनों में देखे जा सकेंगे। कुल मिलाकर, एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन अरवल जिले में महिला सुरक्षा को नई मजबूती प्रदान करेगा और शिक्षण संस्थानों के आस-पास एक सुरक्षित, सम्मानजनक तथा अनुशासित माहौल बनाने में अहम भूमिका होगी।